Jharkhand News : हरिहरपुर नदी के पास मिले 2 युवकों के शव, इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1311376

Jharkhand News : हरिहरपुर नदी के पास मिले 2 युवकों के शव, इलाके में मचा हड़कंप

 हरिहरपुर में नदी पुल के पास से दो युवकों की लाशें मिली हैं. साथ ही उनकी दो फोर व्हीलर बहकर आई कार भी पुलिस ने बरामद की हैं. लाशें मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ उन्हें देखने और पहचानने के लिए इकट्ठा होने लगी.

Jharkhand News : हरिहरपुर नदी के पास मिले 2 युवकों के शव, इलाके में मचा हड़कंप

जमशेदपुर : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड में लाश मिलने से मच गया. हरिहरपुर में नदी पुल के पास से दो युवकों की लाशें मिली हैं. साथ ही उनकी दो फोर व्हीलर बहकर आई कार भी पुलिस ने बरामद की हैं. लाशें मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ उन्हें देखने और पहचानने के लिए इकट्ठा होने लगी.

अचानक आई बाढ़ में फसने की आशंका
बावजूद इसके लोगों की भीड़ इकट्ठा होती रही. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के साथ हरिहरपुर पंचायत के समिति सदस्य भरत कुमार महतो भी पहुचें. स्थानीय लोगों ने कहा कि शुक्रवार की शाम इन लोगों को हरिहरपुर पुल के पास में पार्टी करते देखा गया था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उस दौरान अचानक आई बाढ़ में ये लोग फंस गए और उनको तेज बहाव बहाकर कर ले गई.जिसमें उनकी गाड़ी बहने से इनकी मृत्यु हुई है.

कार में 5 लोग सवार थे
बासल थाना के एएसआई अवधेश मिश्रा ने बताया कि 2 गाड़ियां बहकर आई है जिनमें दो लोगों का शव भी है. सभी रांची कांके के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे. विवेक गौरव गारी, समीर, सौरव ,समित सुनार, स्नेह स्मृति गारी एवं देवाशीश टोप्पो सभी लोग लापता हैं. 

क्या कहती है पुलिस 
अवधेश मिश्रा ने बताया कि 5 लोगों के लापता होने का मामला सामने आया था. उसी गुमशुदगी के घटनाक्रम से जोड़कर इन बरामद लाशों की शिनाख्त की जा रही है. जिसमें एक गाड़ी अभी तक लापता है. बाकी लापता की तलाश के प्रयास तेज कर दिए है. मगर अब तक सफलता प्रशासन को नहीं मिल पाई है. क्योंकि अभी लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है.

यह भी पढ़े : मोबाइल चोर की खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

Trending news