Jharkhand Lok Sabha Chunav: झारखंड में शाम 5 बजे तक 61.90 फीसदी मतदान हुआ, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2255216

Jharkhand Lok Sabha Chunav: झारखंड में शाम 5 बजे तक 61.90 फीसदी मतदान हुआ, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 3 लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024
LIVE Blog

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: लोकसभा चुनाव का आज पांचवा चरण हैं. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में झारखंड की 3 लोकसभा सीटों- चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के अलावा गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव अधिकारी के मुताबिक राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 28.29 लाख महिला मतदाताओं सहित कुल 58.22 लाख से अधिक मतदाता जबकि गांडेय उपचुनाव में 3.15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि जिन 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

 

20 May 2024
18:12 PM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: शाम 5 बजे तक 61.90 प्रतिशत हुआ मतदान

झारखंड के तीन लोकसभा सीट चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान जारी है. साथी ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग हो रहा है. शाम 3 बजे तक कुल 61.90 % मतदान हुआ.

चतरा- 60.26 %

हजारीबाग- 63.66 %

कोडरमा- 61.60 %

उपचुनाव गांडेय: 66.45 %

15:47 PM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: दोपहर 3 बजे तक 53.90 प्रतिशत हुआ मतदान

झारखंड के तीन लोकसभा सीट चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान जारी है. साथी ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग हो रहा है. दोपहर 3 बजे तक कुल 53.90 % मतदान हुआ.

चतरा-54.74 %

हजारीबाग- 52.82 %

कोडरमा- 54.19 %

उपचुनाव गांडेय- 53.82 %

13:27 PM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: दोपहर एक बजे तक 41.89 फीसदी मतदान

चतरा- 42.76 फीसदी
कोडरमा- 42.73 प्रतिशत
हजारीबाग- 40.16 फीसदी
गांडेय विधानसभा- 40.38

13:26 PM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: कोडरमा में पोलिंग बूथ पर हंगामा

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सरिया के बूथ नंबर 201 और 207 पर लोगों के द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिल रही है. 

12:13 PM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: कल्पना सोरेन बोलीं- यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता का

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं झारखंड के मतदाताओं से अपील करना चाहूंगी कि वे बाहर निकलें और मतदान करें. इस त्योहार खुशी और उत्साह के साथ मनाएं. कल्पना ने कहा कि जनता हमें फिर से आशीर्वाद देने जा रही है. यह चुनाव बीजेपी बनाम जनता के बीच है. 

10:24 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: सुबह 11 बजे तक 26.18 प्रतिशत हुआ मतदान

चतरा- 26.01 प्रतिशत
हजारीबाग- 25.46 प्रतिशत
कोडरमा- 26.95 प्रतिशत 
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 24.02 प्रतिशत

10:12 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav: बूढ़ा पहाड़ इलाके में पहली बार हो रहा मतदान 

चतरा लोकसभा चुनाव में लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में पहले कभी मतदान हुआ ही नहीं था. ऐसे इलाकों में लातेहार एसपी अंजनी अंजन के द्वारा व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों का निरीक्षण लातेहार एसपी अंजनी अंजन कर रहे हैं. वह मतदाताओं में बेखौफ होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. 

10:08 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पत्नी सहित किया मतदान

देश के पूर्व वित्त मंत्री और हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने अपनी पत्नी नीलिमा सिन्हा के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश को सशक्त बनाने में हमें अपना मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. 

10:00 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बंपर वोटिंग

चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए वोटिंग जारी है. चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पलामू के पांकी विधानसभा में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पलामू के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र- मनातू, चक, पांकी इलाके में भारी संख्या में मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में खड़े हैं. कड़ी धूप में भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी शशि रंजन, एसपी रिष्मा रमेशन खुद पूरे इलाके में भ्रमण कर रहे हैं. 

08:49 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: सुबह 9 बजे तक 11.68 फीसदी पड़े वोट

चतरा- 11.43% 
हजारीबाग- 12.4% 
कोडरमा-11.56% 
गांडेय विधानसभा उपचुनाव- 10.37%

08:11 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: वेबकास्टिंग के जरिए हो रही मॉनिटरिंग 

मतदान के दौरान किसी भी तरीके से कोई अनियमितता ना हो इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा खास इंतजाम किया गया है. निर्वाचन आयोग ने वॉर रूम बनाए हैं, जहां पर तमाम बूथों की वेबकास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि हर बूथ पर पैनी नजर रखी जा रही है. अगर कोई भी गड़बड़ी होगी तो उससे तुरंत निपटा जाएगा. उन्होंने एक बेहतर मतदान प्रतिशत की भी उम्मीद जताई है.

08:07 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: हजारीबाग में बूथ नंबर 305 पर EVM खराब 

हजारीबाग में बूथ नंबर 305 में ईवीएम में खराबी की जानकारी मिल रही है. इससे वोटिंग रुकी हुई है. बूथ पर मतदाताओं की काफी लंबी कतार देखने को मिल रही है.

08:05 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: वोटिंग के बीच कांग्रेस का बड़ा दावा

झारखंड में तीन लोकसभा सीटों पर और एक विधानसभा सीट पर चुनाव शुरू हो चुके हैं. सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. इससे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार तय है जिसका आभास प्रधानमंत्री को भी हो चला है, इसीलिए उनके भाषणों में उनका गुस्सा साफ दिख रहा है.

07:58 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा

तीनों लोकसभा सीटों में कुल मिलाकर 6,705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. कुल मतदान केंद्रों में से 73 केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं के हाथ में जबकि 13 केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग अधिकारियों (पीडब्ल्यूडी) द्वारा और 13 केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जा रहा है.

07:57 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: किस सीट पर किसके बीच है महासंग्राम?

हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी ने मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है, जबकि इंडी गठबंधन से कांग्रेस ने जयप्रकाश भाई पटेल को खड़ा किया है.
चतरा सीट से बीजेपी के कालीचरण सिंह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी से है. 
कोडरमा सीट पर बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को मैदान में उतारा है, जबकि इंडी गठबंधन से भाकपा (माले) प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं.
वहीं गांडेय विधानसभा सीट पर कल्पना सोरेन का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा से है.

07:53 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: किस सीट पर कितने उम्मीदवार मैदान में ?

तीन सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में उतरे हैं. 
चतरा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 22 उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं. 
हजारीबाग में 17 प्रत्याशी खड़े हैं.
कोडरमा में 15 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में शामिल हैं. 
वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत 11 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होगा.

07:50 AM

Jharkhand Lok Sabha Chunav Phase 5: 58 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे वोट

हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 6705 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. तीनों लोकसभा सीटों पर 58,34,618 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जबकि गांडेय उपचुनाव में 3.15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Trending news