Bihar Cabinet Expansion: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर क्यों भड़के डिप्टी सीएम तेजस्वी, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1571270

Bihar Cabinet Expansion: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर क्यों भड़के डिप्टी सीएम तेजस्वी, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

Bihar Cabinet Expansion: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह मीडिया में कई दफा ऐसा कह चुके हैं कि 'बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कांग्रेस कोटे से कुछ नए मंत्री बनेंगे. सीएम नीतीश से उनकी बात हो चुकी है.

Bihar Cabinet Expansion: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर क्यों भड़के डिप्टी सीएम तेजस्वी, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

पटनाः Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार हलचल जारी है. आशंका जताई जा रही है कि बिहार में मंत्री पद को लेकर महागठबंधन में घमासान हो सकता है. इसकी शुरुआत होती भी दिख रही है, क्योंकि कांग्रेस लगातार दो और मंत्री पद मांग रही है. वहीं सीएम नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव मंत्री पद के लिए खुद ही तय कर लें. इसी बीच तेजस्वी का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि महागठबंधन में कई दल हैं. वहीं वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर भी भड़के. 

अखिलेश सिंह दे रहे हैं ये बयान
असल में, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह मीडिया में कई दफा ऐसा कह चुके हैं कि 'बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कांग्रेस कोटे से कुछ नए मंत्री बनेंगे. सीएम नीतीश से उनकी बात हो चुकी है. अखिलेश सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि डिप्टी सीएम का कैबिनेट नहीं होता है. तेजस्वी क्या कहते हैं इसका फर्क नहीं पड़ता है.' उनकी ओर से इस तरह के बयान दिए जाने के बाद मंगलवार को तेजस्वी यादव दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए, उन पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'मीडिया में बोलकर मंत्री पद नहीं मांगते हैं' 

कांग्रेस करे नाम तय: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम ने कहा कि 'जेडीयू खुद तय करेगा कि उसके कोटे से कौन मंत्री बनेगा. आरजेडी से हम लोग तय करेंगे. कांग्रेस अपना तय करे कि कौन मंत्री उनके कोटे से बनेगा. कांग्रेस की मांग पर कहा कि मीडिया में बोलकर मांग नहीं की जाती है. कांग्रेस नाम तय करे और बताए तब हम विचार करेंगे.'

 

Trending news