PM Modi: सोनपुर रेल मंडल को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2150085

PM Modi: सोनपुर रेल मंडल को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च 2024 को सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर 1178 करोड़ रुपए योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी(फाइल फोटो)

सोनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा. सोनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर 1178 करोड़ रुपए से अधिक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास/ शुभारंभ पीएम करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण दिनांक 12 मार्च 2024 को किया जा रहा है.

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा आज मंडल कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर 1178 करोड़ रुपए से अधिक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास/ शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 मार्च को होने जा रहा है.

सोनपुर मंडल में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

1. खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का राष्ट्र को समर्पण.

2. हरौली फतेहपुर में नवनिर्मित हरौली फतेहपुर माल गोदाम तथा निर्मित वैशाली माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण.

3. अक्षयवट राय नगर में नवनिर्मित अक्षयवट राय नगर माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण.

4. मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट से तुर्की स्टेशन के नव निर्मित माल गोदाम तथा नवनिर्मित मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट का राष्ट्र को समर्पण.

5. हाजीपुर - सुगौली नई रेल लाइन का राष्ट्र को समर्पण।(लागत ₹1155 करोड़) तथा सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर 65 लाख रुपए की लागत से OSOP (वन स्टेशन वन प्रोडक्ट) स्टॉल का लोकार्पण जिसमें शामिल हैं.

-हाजीपुर, सेमापुर, नारायणपुर ,पसराहा ,महेशखूंट, मानसी, खगड़िया नवगछिया ,साहेबपुर कमाल, बरौनी, दलसिंहसराय ,सोनपुर तथा दिघवारा.

-बेगूसराय से नवगछिया, साहेबपुर कमाल तथा बरौनी जंक्शन के वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का राष्ट्र को समर्पण.

-महेशखूंट से सेमापुर, नारायणपुर, पसराहा, मानसी तथा खगड़िया वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉलों का राष्ट्र को समर्पण.

-पारुखास से नवनिर्मित वैशाली -सुगौली रेल लाइन तथा हाजीपुर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का राष्ट्र को समर्पण.

- मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट से नवनिर्मित तुर्की माल गोदाम तथा नवनिर्मित मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट का राष्ट्र को समर्पण.

6. अक्षयवट राय नगर स्टेशन से नवनिर्मित अक्षयवट राय नगर माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण. (लागत 8 करोड़)

7.हरौली फतेहपुर से नवनिर्मित हरौली फतेहपुर माल गोदाम तथा वैशाली माल गोदाम का राष्ट्र को समर्पण.

8. खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन से अडानी एग्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, समस्तीपुर का राष्ट्र को समर्पण. (लागत 120 करोड़ )

इनपुट- रजनीश

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय चौधरी ने सीट शेयरिंग पर कहा सब ‘क्लियर’, उमेश कुशवाहा ने महिला उम्मीदवारी पर कही ये बात

Trending news