Accident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, 5 कांवडियों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1777433

Accident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, 5 कांवडियों की मौत, कई घायल

Accident News: गाजियाबाद और करनाल में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें कई कांवड़ियों की घायल होने की खबर सामने आई है और कई कांवड़ियों की मौत हो गई है, पढ़ें पूरी खबर... 

Accident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, 5 कांवडियों की मौत, कई घायल

Kawad Yatra 2023: इन दिनों हर जगह बम लहरी सुनाई दे रहा है हरिद्वार में कांवड़ा मेले का आगाज हो चुका है. इस बीच गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव से कैंटर गाड़ी से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन बिजली का तारों से टकरा गई. इस दौरान कैंटर गाड़ी में उतरे करंट से कई कांवड़िए घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम खुलवाया.

देर रात की घटना

तो वहीं, एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक लोनी क्षेत्र के चिरौली गांव से कांवड़िए जल लेने हरिद्वार जा रहे थे. कावड़ लेने के लिए साथ ले जा रहे कैंटर में डीजे भी कैंटर की छत पर लगाया हुआ था. रास्ते में बिजली के तार सेट कैंटर से टच होने पर कैंटर में करंट उतर आया जिससे 9 कांवड़िए घायल हो गए उपचार के दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2023: कावड़ियों की यात्रा को देखते हुए कालिंदी कुंज का रास्ता किया गया बंद, देखें क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम

करनाल सड़क हादसा

दिल्ली नगली पूना व अलीपुर के पास GT करनाल रोड पर हुआ बड़ा हादसा दो आएसर टेम्पों व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़त हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई, करीब 12 कांवड़ियों घायल हो गए, घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल राजा हरिश्चंद्र में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मौके पर आला अधिकारी मौजूद है. स्थानीय थाना कर रहा इस मामले की जांच.

(इनपुटः करमजीत सिंह विर्क, पीयूष गौड़)

Trending news