टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA टीम की कप्तानी करेगा ये भारतीय खिलाड़ी

T20 World Cup 2024

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.

Announcement of Squad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए की टीम ने भी अपनी टीम की स्कॉड का ऐलान कर दिया है.

Indian Player

वहीं यूएसए की कप्तान भारतीय मूल के खिलाड़ी को बनाया गया है.

Monank Patel

यूएसए की कमान 31 साल के मोनांक पटेल संभालते हुए नजर आएंगे. जिनका भारत से गहरा नाता है. मोनांक का जन्म गुजरात के आनंद शहर में हुआ था.

Under 16 and Under 19

मोनांक पटेल ने अंडर 16 और अंडर 19 लेवल पर गुजरात का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन इसके बाद वह अमेरिका चले गए थे.

Career

दाए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल ने यूएसए के लिए 47 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं.

ODI Format

वनडे फॉर्मेट में मोनांक ने 32.86 की औसत से 1446 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 10 अर्धशतक निकलें है.

टी20 इंटरनेशनल में मोनांक के बल्ले से 21.50 की औसत से 387 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकलें है.

Same Group

भारत और अमेरिका की टीम एक ही ग्रुप में हैं. दो टीमों के बीच 12 जून को न्यूयॉर्क में मैच में खेला जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story