जानें कौन है वो बेगम, जिसे इतिहास में 3 बार दफनाया गया

Mughal empire

मुगलों के शाशन के बारे में तो आपने कई बार पढ़ा होगा.

Mughal In India

उनके देश में आने से लेकर जाने तक के बारे में कई जगह देखने और पढ़ने को मिल जाएगा.

Mughal Dynasty

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वो बादशाह कौन थे, जिनकी बेगम को 3 बार दफनाया गया था.

Mughal emperor Shahjahan

मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज को 3 बार दफनाया गया था.

Shahjahan Begum

बता दें की मुमताज महर को 3 बार अलग-अलग जगहों पर दफनाया गया था.

Taz Mahal

ये तो सबको पता होगा कि मुमताज का शव आगरा में स्थित ताजमहल गुंबद के नीचे दफन है.

Mumtaz Mahal

वहीं इसके पहले दो बार मुमताज के शव को दफन तो किया गया था, लेकिन फिर निकाल लिया गया था.

Papi river of Burhanpur

शाहजहां की बेगम मुमताज को सबसे पहले MP में स्थित बुरहानपुर की पापी नदी के पास एक बगीचे में दफनाया गया था.

Yamuna river

बाद में वहां से निकालकर मुमताज के शव को आगरा लाया गया और यमुना नदी के किनारे दफनाया गया.

Taz mahal In Agra

इसके बाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज के लिए एक कब्र बनवाई और उसके शव को ताजमहल में दफनाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story