विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, मनोबल कम होने पर करें ये काम

Vikas Divyakirti

विकास दिव्यकीर्ति अपने विचारों के कारण हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Students

इन्हें हर वर्ग देखना और सुनना पसंद करता है.

Success Tips

बच्चे लेकर बड़े तक विकास दिव्यकीर्ति को सुनना पसंद करते हैं.

Exam

वहीं विकास दिव्यकीर्ति ने बच्चो के लिए को बताया है कि उन्हे हर समय इस बात का टेंशन रहता है कि अगर परीक्षा न पास हो पाए तो लोग क्या कहेंगे.

Students Paper

वहीं आजकल के स्टूडेंट्स ये जरूर सोचते हैं कि हम स्ट्रेटजी में क्या बदलाव करें कि अगली बार परीक्षा नें अच्छे नंबर ला सकें.

Target

ऐसे समय में छात्र का दिमाग पिसकर रह जाता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका लक्ष्य पहले से क्लियर रहता है वो कभी अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं.

Time

जब छात्र ऐसे समय में होता है तो उसका मनोबल कम होने लगता है.

Confidence

विकास दिव्यकीर्ति के अनुसार, ऐसे समय में स्टूडेंट्स को अपना हौसला बनाकर रखना चाहिए.

Situation

हर परिस्थिति में इस बात को जरूर याद रखें कि यह समय कुछ दिन के लिए ही है.

VIEW ALL

Read Next Story