World Bank New President: भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, इस दिन संभालेंगे पद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1679422

World Bank New President: भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, इस दिन संभालेंगे पद

World Bank Next President: वर्तमान राष्ट्रपति डेविड मालपास की जगह लेकर भारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं. 

World Bank New President: भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, इस दिन संभालेंगे पद

Ajay Banga World Bank President: भारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट बनने वाले हैं. आज यानी 3 मई को इनके नाम को मंजूरी दे दी गई है. 2 जून को बिजनेसमैन अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट का पद संभाल लेंगे. बंगा वर्तमान प्रेसिडेंट डेविड मालपास की जगह पांच साल के लिए पद को संभालने वाले हैं. आपको बता दें कि भारतीय अमेरिकी बिजनेसमैन अजय बंगा को अमेरिका  के राष्ट्रपति ने चुना था. 

 

 

 

Trending news