Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2011269
photoDetails1mpcg

Kamalnath FB Page Hacked: कमलनाथ का Facebook पेज हुआ हैक, शातिरों ने शेयर किए ये 3 वीडियो; निकाली वैकेंसी

Kamalnath FB Page Hacked: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक हो गया है. शातिरों ने उनके अकाउंट से 3 वीडियो शेयर किए हैं और एक वैकेंसी भी निकाली है.

1/6

Kamalnath FB Page Hacked: इन दिनों देश में साइबर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके शिकार बड़े-बड़े VIP भी हो रहे हैं. ताजा साइबर हमला मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फेसबुक पेज पर हुआ है. शातिरों ने उनके पेज से तीन वीडियो शेयर किए हैं. इसमें उन्होंने एक वैकेंसी भी पोस्ट की है. फिलगाल कमलनाथ की टीम अकाउंट को रिकवर करने में लगी है.

2/6

एक वीडियो कमलनाथ के फेसबुक पेज से शेयर किया गया. इसमें कोई प्रैंक वीडियो है. जिसका टाइटल प्रैंक विथ पार्टनर है.

3/6

दूसरा वीडियो नाथ के पेज से शेयर किया गया है. जिसमें एक हिरण दिख रहा है. वो किसी समुद्र किनारे का है.

4/6

एक अन्य पोस्ट शेयर किया गया. इसमें किसी वैकेंसी में अप्लाई करने का ऑप्सन आ रहा है.

5/6

पूर्व मुख्यमंत्री का पेज हैक होने के बाद उनकी सोशल मीडिया टीम में अफरा तफरी मची हुई है. टीम पेज को रिकवर करने में जुटी है. अभी पेज रिकवरी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है.

6/6

एक और वीडियो कमलनाथ के पेज से शेयर किया गया है. इसमें एक बकरा नजर आ रहा है.