Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 सीटों पर मतदान, तीसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर लगेगी मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2235890

Lok Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में 7 मई को 7 सीटों पर मतदान, तीसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर लगेगी मुहर

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 142 पुरुष और 26 महिलाओं सहित 168 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां देखिए प्रत्याशियों के डिटेल 

Chhattisgarh Lok Sabha chunav

Chhattisgarh Lok Sabha chunav: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों पर रविवार शाम 5 बजे से प्रचार बंद हो गया था. बता दें कि तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और कोरबा जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच दिलचस्प लड़ाई देखी जा रही है. रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला विकास उपाध्याय से है, दुर्ग में विजय बघेल का मुकाबला राजेंद्र साहू से है, और कोरबा में सरोज पांडे का मुकाबला ज्योत्सना महंत से है. अन्य सीटों की बात करें तो बिलासपुर में तोखन साहू बनाम देवेन्द्र यादव, रायगढ़ में राधेश्याम राठिया बनाम मेनका देवी सिंह, जांजगीर में कमलेश जांगड़े बनाम शिव कुमार डहरिया और सरगुजा में चिंतामणि महाराज बनाम शशि सिंह शामिल हैं. 

MP News: थम गया चुनावी शोरगुल, मध्य प्रदेश की इन 9 सीटों पर 7 मई को होगी वोटिंग

7 सीटों पर 168 उम्मीदवार मैदान में हैं
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा सीटों पर 7 मई को मतदान होंगे. सात सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 142 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल हैं, रायपुर और बिलासपुर में क्रमशः 38 और 37 उम्मीदवारों के साथ सबसे अधिक प्रत्याशी हैं. 

जिन 7 सीटों पर चुनाव होगा, उसके बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार:

लोकसभा सीट भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल विकास उपाध्याय
दुर्ग विजय बघेल राजेंद्र साहू
कोरबा सरोज पांडे ज्योत्सना महंत
बिलासपुर तोखन साहू देवेन्द्र यादव
रायगढ़ राधेश्याम राठिया मेनका देवी सिंह
जांजगीर कमलेश जांगड़े शिव कुमार डहरिया
सरगुजा चिंतामणि महाराज शशि सिंह

 

रायपुर लोकसभा सीट
भाजपा उम्मीदवार: बृजमोहन अग्रवाल 
कांग्रेस उम्मीदवार: विकास उपाध्याय

विधानसभा क्षेत्र 
बलौदा बाजार
भाटापारा
धरसींवा
रायपुर शहर ग्रामीण
रायपुर शहर पश्चिम
रायपुर शहर उत्तर
रायपुर शहर दक्षिण
आरंग 
अभनपुर

दुर्ग लोकसभा सीट
भाजपा उम्मीदवार: विजय बघेल
कांग्रेस प्रत्याशी: राजेंद्र साहू

विधानसभा क्षेत्र:
पाटन
दुर्ग ग्रामीण
दुर्ग शहर
भिलाई नगर
वैशाली नगर
अहिवारा
साजा
बेमेतरा
नवागढ़

कोरबा लोकसभा सीट:
भाजपा उम्मीदवार: सरोज पांडे
कांग्रेस उम्मीदवार: ज्योत्सना महंत

विधानसभा क्षेत्र:
भरतपुर-सोनहत
मनेन्द्रगढ़
बैकुंठपुर
रामपुर
कोरबा
कटघोरा
पाली-तानाखार
मरवाही

बिलासपुर लोकसभा सीट:

बीजेपी उम्मीदवार: तोखन साहू
कांग्रेस प्रत्याशी: देवेन्द्र यादव

विधानसभा क्षेत्र
कोटा
लोरमी
मुंगेली
तखतपुर
बिल्हा
बिलासपुर
बेलतरा
मस्तूरी

रायगढ़ लोकसभा सीट
भाजपा प्रत्याशी:राधेश्याम राठिया
कांग्रेस उम्मीदवार: मेनका देवी सिंह

विधानसभा क्षेत्र
जशपुर
कुनकुरी
पत्थलगांव
लैलूंगा
रायगढ़
सारंगढ़
खरसिया
धरमजयगढ़

जांजगीर लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी:कमलेश जांगड़े
कांग्रेस प्रत्याशी: शिव कुमार डहरिया

विधानसभा क्षेत्र
अकलतरा
जांजगीर-चंपा
सक्ति
चंद्रपुर
जैजैपुर
पामगढ़
बिलाईगढ़
कसडोल

सरगुजा लोकसभा सीट
भाजपा उम्मीदवार: चिंतामणि महाराज
कांग्रेस प्रत्याशी: शशि सिंह

विधानसभा क्षेत्र:
प्रेमनगर
भटगांव
प्रतापपुर
रामानुजगंज
सामरी
लुण्ड्रा
अंबिकापुर
सीतापुर

चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार
बता दें कि चुनाव आयोग ने तीसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान दलों को बूथों पर भेजा जाएगा. 7 मई को वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. सुरक्षा के लिए 15,701 मतदान केंद्रों पर 20,000 जवान तैनात रहेंगे. चुनाव आयोग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की है, हजारों मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Trending news