MP में तीसरे चरण का चुनाव हुआ संपन्न, प्रदेश की 9 सीटों पर 66% हुई वोटिंग, जानें अपने सीट का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2238896

MP में तीसरे चरण का चुनाव हुआ संपन्न, प्रदेश की 9 सीटों पर 66% हुई वोटिंग, जानें अपने सीट का हाल

Third Phase Voting Percentage in MP: मध्य  प्रदेश की 9 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. सभी 9 सीटों पर 66% वोटिंग हुई है. जानिए आपकी सीट पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ. 

MP में तीसरे चरण का चुनाव हुआ संपन्न, प्रदेश की 9 सीटों पर 66% हुई वोटिंग, जानें अपने सीट का हाल

MP Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसाल EVM में कैद हो गया है.  प्रदेश में तीसरे चरण के दौरान शाम 6 बजे तक 66.05% वोटिंग हुई. हालांकि, ये अभी फाइनल आंकड़ें नहीं हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ सीट पर हुई है, जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत भिंड में रहा.

MP में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
MP की 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में तीसरे चरण के दौरान 7 मई को वोटिंग हुई. इन सभी 9 सीटों पर 66.05% मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ सीट पर 75.39% वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग 54.87% भिंड में हुई है. 

शाम 6 बजे कर MP की 9 सीटों पर वोटिंग 
बैतूल- 72.65 %
भिंड - 54.87 %
भोपाल - 62.29 %
गुना - 71.95%
ग्वालियर - 61.68 %
मुरैना- 58.22%
राजगढ़ - 75.39 %
सागर - 65.19%
विदिशा - 74.05 %

MP में शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान
मुरैना- 55.25%
भिंड- 50.96%
ग्वालियर- 57.86%
गुना- 68.93%
सागर- 61.70%
विदिशा- 69.20%
भोपाल- 58.42%
राजगढ़- 72.08%
बैतूल- 67.97% 

ये भी पढ़ें- MP के इस जंगल में रहता था 'मोगली'और यहीं गाता था 'जंगल-जंगल बात चली है पता चला है...'

MP में दोपहर 3 बजे तक 54.09% वोटिंग 
बैतूल - 59.63 %
भिंड - 44.18 %
भोपाल- 50.16 %
गुना - 60.46%
ग्वालियर- 49.60 %
मुरैना- 48.23%
राजगढ़ - 63.69 %
सागर- 53.08%
विदिशा - 59.87 %

MP में 1 बजे तक 44.67% मतदान
राजगढ़-52.60 %
गुना- 49.93%
बैतूल-48.26%
विदिशा- 50.46%
सागर-44.32%
भोपाल- 40.41%
ग्वालियर-41.18%
मुरैना- 39.24%
भिंड-37.37%

MP में सुबह 11 बजे तक मतदान
बैतूल- 32.65 
भिंड- 25.46 
भोपाल- 27.46
गुना- 34.53 
ग्वालियर- 28.55 
मुरैना- 26.55 
राजगढ़- 34.81
सागर- 30.31 
विदिशा- 32.64

ये भी पढ़ें- Panchayat 3: MP के इस जिले में है पंचायत सीरीज का फुलेरा गांव, Photos में देखिए शूटिंग की लोकेशन

MP में 9 बजे तक 14.22%  मतदान
राजगढ़ 16.57%
विदिशा- 15.85%
गुना- 16.43 %
ग्वालियर- 12.75%
बैतूल- 15.97%
भिंड-12.23%
भोपाल- 13.61%
मुरैना- 12.43%
सागर-14.58%

भोपाल लोकसभा सीट
भोपाल लोकसभा सीट पर इस बार BJP ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है. वर्तमान में यहां से BJP की प्रज्ञा ठाकुर सांसद हैं. 

राजगढ़ लोकसभा सीट
राजगढ़ लोकसभा पर BJP के रोडमल नागर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला है. वर्तमान में इस सीट से BJP के रोडमल नागर सांसद हैं.

गुना लोकसभा सीट
गुना लोकसभा सीट पर BJP ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने यादवेंद्र राव को टिकट दिया है.  वर्तमान में यहां से KP यादव सांसद हैं. 

मुरैना लोकसभा सीट
मुरैना लोकसभा सीट पर BJP के शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार के बीच मुकाबला है. 2019 में BJP प्रत्याशी नरेंद्र  सिंह तोमर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

भिंड लोकसभा सीट
भिंड लोकसभा सीट पर BJP की संध्या राय और कांग्रेस के फूल सिंह बैरया के बीच मुकाबला है. ये सीट ST के लिए रिजर्व है. वर्तमान में इस सीट से BJP की संध्या राय सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अब कितनी है जिलों की संख्या?

सागर लोकसभा सीट
सागर लोकसभा सीट से BJP की लता वानखेड़े और कांग्रेस के गुड्डू राजा बुंदेला के बीच मुकाबला है. वर्तमान में इस सीट से BJP के राजबहादुर सिंह सांसद हैं. 

ग्वालियर लोकसभा सीट
ग्वालियर लोकसभा सीट पर BJP के भारतसिंह कुशवाह और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच मुकाबला है.  वर्तमान में यहां से BJP के विवेक नारायण शेजवालकर सांसद हैं. 

विदिशा लोकसभा सीट
विदिशा लोकसभा सीट पर BJP के शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के प्रताप भानू शर्मा के बीच मुकाबला है. वर्तमान में यहां से BJP के रमाकांत भार्गव सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- क्या था भोपाल शहर का पुराना नाम?

बैतूल लोकसभा सीट
बैतूल लोकसभा सीट पर BJP के दुर्गादास उइके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच मुकाबला है. ये अनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है. वर्तमान में यहां से BJP के दुर्गादास उइके सासंद हैं. 

कब आएगा रिजल्ट
देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. सभी चरणों का रिजल्ट एक साथ 4 जून को जारी होगा. 

Trending news