उज्जैन में महाकाल मंदिर ही नहीं है, इन वजहों से यह नगरी है हिंदू हृदय स्थल

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. हालांकि, इसके अलावा हिंदू धर्म से जुड़ी कई खास बातें हैं.

ज्योतिषीय महत्व

उज्जैन ज्योतिष की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है.

विक्रमादित्य की नगरी

उज्जैन चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य की नगरी रही है.

सिंहस्थ कुंभ

उज्जैन में चार कुंभों में से एक सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होता है.

पृथ्वी का केंद्र

उज्जैन को पृथ्वी के केंद्र में माना जाता है. ज्योतिष ग्रंथों में इसे पृथ्वी की नाभि पर स्थित बताया गया है.

शिप्रा नदी

शिप्रा नदी के तट पर स्थित उज्जैन, मोक्षदायिनी नदी के रूप में पूजनीय है.

देवताओं की नगरी

स्कंदपुराण में उज्जैन को देवताओं की नगरी बताया गया है.

उज्जैन की खासियत

स्कंदपुराण के अनुसार, उज्जैन में 84 महादेव, 64 योगिनियां, 8 भैरव और 6 विनायक मंदिर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story