MP में यहां बना टाइटैनिक जहाज जैसा मंदिर, इतने सालों में हुआ तैयार

First Ship Temple

टाइटैनिक जहाज का नाम सुनते ही लोगों के दिल में खौफ का मंजर आ जाता है. टाइटैनिक का जिक्र आज भी होता रहता है. एमपी के मंदसौर जिले में एक ऐसा मंदिर बना है जो बिल्कुल टाइटैनिक जहाज जैसा है. ये मंदिर देखने में काफी अच्छा लग रहा है. आइए जानते हैं मंदिर की खासियत के बारे में.

सीतामऊ

मध्य प्रदेश का पहला जहाज मंदिर मंदसौर के सीतामऊ जिले में बना हुआ है.

समय

मार्बल से बने इस मंदिर को बनाने में 16 साल का समय लगा और 20 से अधिक कारीगर ने इसे बनाया है.

मूर्ति

इस मंदिर में 5 साल पहले चंबल से निकली करीब 3 हजार साल पुरानी मूर्ति स्थापित होगी.

कब खुलेगा

इस जहाज मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की 41 इंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे बाद लोगों के लिए ये मंदिर खोला जाएगा.

देवी देवता

इस मंदिर में आदिनाथ जी, पार्श्वनाथ जी के साथ 6 अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजित होंगी.

ऊंचाई

इस जहाज मंदिर की चौड़ाई 36 फीट है, जबकि मंदिर की लंबाई 110 फीट है और ऊंचाई 80 फीट है.

भोजन की व्यवस्था

जैन धर्म के इस मंदिर में धर्मशाला के अलावा भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी.

निर्माण कार्य

जहाज मंदिर का निर्माण करीब 2008 में प्रारंभ हुआ था. राजस्थान के जालौर के बाद ये दूसरा मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story