ऐसी है पंचायत-3 कास्ट की फीस, सचिव जी प्रधान जी को इतना पैसा मिला

पंचायत 3 इस महीने 28 मई को अमेजन प्रइम वीडियो पर रिलीज होगी.

पंचायत का MP से कनेक्शन

पंचायत 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है और प्रधान जी का किरदार निभा रहे है रघुबीर यादव जबलपुर के रहने वाले हैं.

क्या आप जानते हैं पंचायत 3 की कास्ट को कितने फीस मिलते हैं.

इस मामले में सचिव जी प्रधान जी से आगे है.

जितेंद्र कुमार(सचिव अभिषेक त्रिपाठी)

सचिव जी की भूमिका निभा रहे जितेंद्र कुमार ने प्रति एपिसोड के लिए 70,000 रुपये लिए है.

नीना गुप्ता (मंजू देवी दुबे)

मंजू देवी दुबे, नीना गुप्ता ने प्रति एपिसोड के लिए 50,000 रुपये चार्ज किए है .

रघुबीर यादव(प्रधान जी)

प्रधान जी, रघुबीर यादव को प्रति एपिसोड के लिए 40,000 रुपये मिलते थे.

फैसल मलिक(उप-प्रधान प्रह्लाद पांडे )

उप-प्रधान प्रह्लाद पांडे का किरदार निभा रहे फैसल मलिक, प्रति एपिसोड 20,000 रुपये मिले थे.

चंदन रॉय,(विकास)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास की भूमिका निभाने के लिए चंदन रॉय ने प्रति एपिसोड 20,000 रुपये मिले है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी अन्य मीडिया साइट्स से ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story