MP की वो रहस्यमय गुफा, जहां रावण ने मंदोदरी से रचाया था गंधर्व विवाह

मध्य प्रदेश में कई ऐसी रहस्यमय जगह है जिनके बारे में हमें पता भी नहीं होगा.

रहस्यमय गुफा

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के विशाल जंगल के बीच एक रहस्यमय गुफा है.

रामायण काल

मान्यता है कि उस जंगल में आज भी रामायण काल के साक्ष्य मौजूद है.

समृद्ध क्षेत्र

सिंगरौली का इतिहास 6वीं और 7वीं शताब्दी में एक समृद्ध क्षेत्र के रूप में रहा है.

रावण-मंदोदरी विवाह

कहा जाता है कि यहां के गुफा में रावण ने मंदोदरी के साथ गंधर्व विवाह रचाया था.

नटराजन की मूर्ति

रावण माडा गुफा के नाम से प्रसिद्ध इस गुफा में नटराजन की नृत्य करती मूर्ति और देवी देवताओं के चित्र भी है.

भगवान शिव

स्थानीय लोगों का मानना है कि रावण इस गुफा में भगवान शिव की आराधना करने आता था.

रहस्यमय जल

यहां एक शिवलिंग है, 12 महीने इस शिवलिंग का जलाभिषेक होता है.

शिवलिंग

शिवलिंग का जलाभिषेक का पानी पहाड़ी में कहां से आता थे आज तक पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है

VIEW ALL

Read Next Story