Bhilwara Crime News:शांती से घर के बाहर बैठा था युवक,स्कूटी पर सवार होकर आए युवकों ने कर दी फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2218100

Bhilwara Crime News:शांती से घर के बाहर बैठा था युवक,स्कूटी पर सवार होकर आए युवकों ने कर दी फायरिंग

Bhilwara Crime News:घर के बाहर बैठे एक युवक पर स्कूटी सवार दो युवकों ने फायर कर दिया.फायरिंग की घटना में घर के बाहर बैठा युवक बाल बाल बच गया.मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मालान एरिया का है.

Bhilwara Crime News

Bhilwara Crime News:घर के बाहर बैठे एक युवक पर स्कूटी सवार दो युवकों ने फायर कर दिया.फायरिंग की घटना में घर के बाहर बैठा युवक बाल बाल बच गया.युवकों को पकड़ने और उन्हें फायरिंग से रोकने आए एक स्थानीय व्यक्ति पर भी इन्होंने गोली चलाने का प्रयास किया.

मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मालान एरिया का है.यहां चारभुजा नाथ मंदिर के सामने घर के बाहर बैठे मुकेश जाट पर स्कूटी पर सवार कृश सुवालका और उसके एक साथी ने फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की. 

तीन राउंड फायर में एक कारतूस और एक कारतूस का खोल मौके से बरामद हुआ है. मुकेश ने बताया कि वह पार्टी के बैनर पोस्टर बांट कर अपने घर के बाहर बैठा था इसी दौरान स्कूटी पर कृश सुवालका का और उसका एक साथी आया और उन्होंने फायरिंग कर दी. गोली उसके नजदीक से होकर निकल गई.दूसरी गोली चलने पर उसने वहां पास खड़ी कर के पीछे छुप कर खुद को बचाया. 

इसी दौरान पास में बैठा एक मोहन जाट ,मुकेश को बचाने और हमलावरों को पकड़ने के लिए आया तो उस पर भी फायरिंग कर दी.जेड फायरिंग में वह भी बाल बाल बच गया. फायरिंग के बाद हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए.घटना के बाद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलने के बाद सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज मौके पर पहुंचे और मौके से एक कारतूस और एक कारतूस की खोल बरामद की है.घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी.इस के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.फिलहाल पुलिस ने मुकेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पानी की समस्या को लेकर 25 दिनों से धरने पर ग्रामीण,चुनाव का भी किया बहिष्कार

 

Trending news