Bhilwara News: भैरवनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा...महायज्ञ का शुभारंभ,महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2198020

Bhilwara News: भैरवनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा...महायज्ञ का शुभारंभ,महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Bhilwara News: भैरवनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान 31 कुंडिय सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. वहीं 1 हजार 111 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली.

Bhilwara News: भैरवनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा...महायज्ञ का शुभारंभ,महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Bhilwara News: आसींद उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत झालरा गांव में बावड़ी वाले भैरवनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय 31 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत सुरेश दास महाराज एवं अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

वहीं 1111 महिलाओं के द्वारा सर पर कलश धारण करके प्राचीन कुईं से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो झालरा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए फिर से यज्ञ स्थल पहुंची. जहां पर पंडित गोपाल शास्त्री के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर वेद मंत्रों के साथ 31 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया.

जिसमें प्रथम दिन सामूहिक जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियां दी. वहीं कलश यात्रा से पूर्व विधिवत रूप से समस्त कलश की पूजा अर्चना की गई. जिसमें सवाई भोज महंत सुरेश दास महाराज, मालासेरी डूंगरी मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल,मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी दिनेश चावत, मंदिर पुजारी नंदराम हांकला, सुवालाल चावत , राजेश चावत , गौतम चावत, सुखराम हांकला, मनीष चावत, शिवपाल सिंह चुंडावत, रणजीत सिंह चुंडावत, गोपाल सिंह , मंदरुप गुर्जर सहित अन्य नागरिकों की मौजूदगी रही.

दूर दराज के क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने बावड़ी वाले भैरवनाथ मंदिर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुण्य लाभ अर्जित किया.31 जोड़ों ने यज्ञ हवन में आहुतियां दी.यज्ञाचार्य पंडित गोपाल शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अरणी मंथन के माध्यम से अग्नि प्रज्वलित की गई तथा उस अग्नि से हवन कुंड में ज्वाला प्रज्वलित करके यज्ञ हवन आदि प्रारंभ किया गया.

Trending news