महवा में कुत्तों के हमले में मोर की मौत, तिरंगे से ढककर निकाली शव यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1595120

महवा में कुत्तों के हमले में मोर की मौत, तिरंगे से ढककर निकाली शव यात्रा

Peacock died in dog attack in Mahwa: दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के गहनोंली गांव में  में राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम  तोड़ा दिया . बीती रात मोर को कुत्तों  हमला कर घायल कर दिया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.  जिसके बाद वन विभाग ने शुक्रवार को  अश्रुपूर्ण मोर को अंतिम विदाई दी.

 महवा में कुत्तों के हमले में मोर की मौत,  तिरंगे से ढककर निकाली शव यात्रा

Dausa, Mahawa News: दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के गहनोंली गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद वन विभाग द्वारा मोर को सह सम्मान अंतिम विदाई दी गई बकायदा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पंचतत्व में विलीन करने से पहले तिरंगे से ढककर शव यात्रा निकाली गई और उसके बाद पूरे विधि विधान से राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का अंतिम संस्कार किया गया वहीं वन विभाग के कार्मिकों का कहना है अब राष्ट्रीय पक्षी मोर की शनिवार को तीसरे की बैठक भी आयोजित की जाएगी इस दौरान वन विभाग के कार्मिकों के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः BJYM के प्रदर्शन और राजे के जन्मदिन में भारी कौन, वसुंधरा समर्थक MLA ने कहा - दूध का दूध, पानी का पानी होगा

दरअसल गहनौली गांव में सामुदायिक भवन के समीप गुरुवार को कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया था इसके चलते मोर लहू लुहान होकर घायल हो गया था ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर को उठाकर पशु चिकित्सालय ले गए जहां मोर का उपचार करवाया लेकिन उपचार के दौरान आज राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम तोड़ दिया जिसके बाद वन विभाग के कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का सह सम्मान अंतिम संस्कार कर पंचतत्व में विलीन कर अंतिम विदाई दी.

राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे में लपेटकर वन विभाग द्वारा जो अंतिम विदाई दी गई उसे देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए मोर को दी गई अंतिम विदाई की प्रक्रिया में वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हुए इस दौरान सहायक वनपाल रामअवतार मीणा , महेश चंद्र , अमिताभ कुमार , लोकेश मीणा सहित पशुपालन विभाग के चिकित्सक और गांव के ग्रामीण मौजूद रहे .

ये भी पढ़ें - करौली में चोरों की दिलेरी, पुलिस की नाक के नींचे की ATM में तोड़फोड

Trending news