31 मई 2024 को 4 ग्रह एक साथ लिखेंगे 3 राशियों का भाग्य, 7वें आसमान पर होगी किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2233821

31 मई 2024 को 4 ग्रह एक साथ लिखेंगे 3 राशियों का भाग्य, 7वें आसमान पर होगी किस्मत

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 31 मई 2024 को चतुर्ग्रही योग बन रहा है. वृषभ राशि में गुरु, सूर्य,शुक्र और बुध के आने से ये शुभ योग बन रहा है. ये योग वृषभ के साथ ही दो और राशियों को बहुत देने जा रहा है. मई के अंत और जून की शुरुआत में इस चतुर्ग्रही योग के बनने से इन राशियों बंपर फायदा होगा.

Astrology 31 may 2024 Rashiphal

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 31 मई 2024 को चतुर्ग्रही योग बन रहा है. वृषभ राशि में गुरु, सूर्य,शुक्र और बुध के आने से ये शुभ योग बन रहा है. ये योग वृषभ के साथ ही दो और राशियों को बहुत देने जा रहा है. मई के अंत और जून की शुरुआत में इस चतुर्ग्रही योग के बनने से इन राशियों बंपर फायदा होगा.

कब-कब ग्रह बदल रहे चाल
1 मई 2024 - वृषभ राशि में गुरु की एंट्री
14 मई 2024- वृषभ राशि में सूर्य की एंट्री
19 मई 2024-वृषभ राशि में शुक्र की एंट्री
31 मई 2024-वृषभ राशि में बुध की एंट्री

वृषभ 
लग्न भाव में बने चतुर्ग्रही योग से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और परिवार का साथ मिलेगा.
परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़ों को अंत होगा और प्रेम बढ़ेगा.
नौकरीपेशा हैं तो मेहनत की तारीफ होगी और बिजनेस करते हैं तो फायदे में रहेंगे.
नई नौकरी की तलाश है तो जल्द पूरी होगी.

कर्क
एकादश भाव में बना चतुर्ग्रही योग आपकी आर्थिक मुश्किलों का हल करेगा.
वित्तीय मामलों में राहत और विदेश से व्यापार में मुनाफा होगा.
नया काम शुरू करने के लिये अच्छा समय होगा और करियर भी आगे बढ़ेगा.
उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.

मकर
5वें भाव में चतुर्ग्रही योग के बनने से ज्ञान और बुद्धि का योग होगा और लाभ ही लाभ कमा सकेंगे.
मानसिक और शारीरिक तनाव से खुद को मुक्त कर पाएंगे. कुछ नया सीखेंगे जो भविष्य में मदद करेगा.
करियर में उन्नति का समय आ चुका है, अच्छे इंक्रीमेंट और प्रमोशन के लिए तैयार रहें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news