Lok Sabha Chunav 2024:अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए पोलिंग पार्टी,चुरू के 392 संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष व्यवस्था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2209922

Lok Sabha Chunav 2024:अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए पोलिंग पार्टी,चुरू के 392 संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष व्यवस्था

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के चूरू लोकसभा सीट इस बार हॉट शीट बनी हुई है.चूरू लोकसभा के 22 लाख 22 हजार 213 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे.मतदान को लेकर शुक्रवार दोपहर केन्द्रीय विद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के चूरू लोकसभा सीट इस बार हॉट शीट बनी हुई है.चूरू लोकसभा के 22 लाख 22 हजार 213 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे.मतदान को लेकर शुक्रवार दोपहर केन्द्रीय विद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

इसके बाद मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.चूरू लोकसभा में मतदान के लिए 2129 मतदान केन्द्र बनाये गये है.मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी उतम सिंह शेखावत ने बताया कि कल शुक्रवार को प्रथम चरण में चूरू लोकसभा का मतदान होगा.

इसके लिए 2129 मतदान केन्द्र बनाये गये है.जिनमें चूरू लोकसभा में 392 संवेदनशील केन्द्र है.इसमें नोहर व भादरा के 78 केन्द्र भी शामिल है.जिले में 314 केन्द्रों को क्रिटिकल केंद माना गया है.इन केन्द्रों पर तयशुदा पुलिसकर्मी के अलावा अतिरिक्त हथियारबंद जवान भी तैनात किये जायेंगे. 

शेखावत ने बताया कि मतदान को लेकर पूरी तरह तैयारियां कर ली गयी.प्रत्येक केन्द्र पर मतदान दलों के अलावा रिर्जव टीम भी तैयार रहेगी.उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.प्रत्येक मतदान केन्द्र माकूल पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा.

गौरतलब है चूरु लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से देवेंद्र झाझड़िया व कांग्रेस से राहुल कस्वां सहित कुल 13प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.चूरू लोकसभा क्षेत्र में हनुमानगढ़ जिले की नोहर व भादरा सहित 6विधानसभा चूरु जिले की है.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:19 अप्रैल को राजस्थान के 12 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, 2300 मतदान केंद्र की होगी लाइव वेब कास्टिंग 

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:सत्ता का महा मुकाबला !दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी,योगी सहित दिग्गज झौकेंगे ताकत

 

 

Trending news