प्रतापगढ़: अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन 519 किसान अपनी अफीम को लेकर पहुंचे, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2190466

प्रतापगढ़: अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन 519 किसान अपनी अफीम को लेकर पहुंचे, जानिए पूरा मामला

प्रतापगढ़: अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन 519 किसान अपनी अफीम को लेकर पहुंचे.शहर की जैन दादावाड़ी में नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन भी अफीम काश्तकार बड़ी संख्या में अफीम लेकर पहुंचे. 

प्रतापगढ़: अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन 519 किसान अपनी अफीम को लेकर पहुंचे, जानिए पूरा मामला

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग की ओर से खंड प्रथम के लिए लगाए गए अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन 21 गांव के 519 किसान अपनी अफीम को लेकर पहुंचे. पहले दिन आए 301 किसानों की 2123 किलो अफीम के एवज में 34 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान विभाग द्वारा ऑनलाइन किया गया है.

शहर की जैन दादावाड़ी में नारकोटिक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए अफीम तोल केंद्र पर दूसरे दिन भी अफीम काश्तकार बड़ी संख्या में अफीम लेकर पहुंचे. खंड प्रथम के जिला अफीम अधिकारी एलसी पंवार ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल तक चलने वाले इस शिविर के दूसरे दिन आज 21 गांव के 519 किसानों की अफीम तोली जा रही है.

उन्होंने कहा कि चीरा पद्धति से अफीम खेती करने वाले किसानों के लिए यह केंद्र शुरू किया गया है. खंड प्रथम के तहत 3085 किसानों की अफीम यहां पर तोली जाएगी. पंवार ने बताया कि हाथ परख पद्धति से अफीम की जांच की जा रही है. प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

किसानों को अफीम का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है. पहले दिन 301 किसानों की 2123 किलो अफीम के एवज में 34 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान किया गया. छोटी सादड़ी में भी विभाग की ओर से खंड द्वितीय के तहत अफीम तोल केंद्र लगाया गया है. यहां भी किसने की अफीम तोली जा रही है.

Trending news