करें ये काम, मटके का पानी फ्रिज जैसा रहेगा ठंडा

तापमान

मई का महीना आ चुका है. ऐसे में देश की अधिकतर जगहों में तापमान 40-45 डिग्री को पार कर चुका है.

बुरा हाल

इसी के चलते गर्मी से लोगों को बुरा हाल है.

मटके और फ्रिज का पानी

वहीं, लोग अब मटके और फ्रिज का पानी पीना पसंद करने लगे हैं.

ठंडा

लेकिन मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा नहीं होता है.

ट्रिक

यदि आप मटके में फ्रिज जैसा पानी चाहिए तो आपको हम एक ट्रिक बता रहे हैं. इससे मटके का पानी ठंडा रहेगा.

पानी से धो लें

इसके लिए सबसे पहले मटके को नल के नीचे अच्छे से धो लें.

नमक

इसके बाद मटके को ऊपर तक पानी से भर दें और नमक डालकर रात भर के लिए छोड़ दें.

बालू

फिर नमक वाले पानी को गिराकर मटके में दोबारा से पानी भर दें. इसके बाद मटके को भीगे हुए बालू के ऊपर रखें.

फिटकरी

आखिर में मटके में एक फिटकरी डाल दें. इससे मटके का पोर्स बंद हो जाएंगे. इससे मटके का पानी हमेशा ठंडा रहेगा.

यह ट्रिक इंस्टा पर desi.mizaj नाम के अकाउंट पर एक वीडियो में शेयर की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story