Gorakhpur News: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार तिलक समारोह में जा घुसी, 17 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2102487

Gorakhpur News: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार तिलक समारोह में जा घुसी, 17 घायल

Gorakhpur News: यूपी के आजमगढ़ जिले में गोरखपुर हाईवे के सड़क किनारे चल रहे तिलक समारोह कार्यक्रम में अनियंत्रित बोलेरो कार जा घुसी. इसमें 17 लोग जख्मी हो गए. जिन्हें पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

 

Gorakhpur News: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार तिलक समारोह में जा घुसी, 17 घायल

Azamgarh/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा :  जनपद के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर बाजार में कल गुरुवार को रात में सड़क किनारे एक तिलक समारोह के कार्यक्रम में अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी घुस गई. इसकी चपेट में आने से  17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को जिला अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. जिनमें से 3 से 4 लोगों की हालात गंभीर रूप से घायल  बताई जा रही थी, जिनकी स्थिति में काफी सुधार है. 

तिलक समारोह में जा घुसी अनियंत्रित कार 
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलउर बाजार निवासी राजेश विश्वकर्मा के घर कल रात में तिलक समारोह कार्यक्रम था. जो सड़क किनारे ही आयोजित किया गया था. इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर कार्यक्रम स्थल में ही घुस गई. जिससे करीब 17 लोग उसकी की चपेट में आकर घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्‍कर में हुआ हादसा 
बताया गया कि बोलेरो तेज गति से आ रही थी. जिसकी रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार से हल्की भिड़ंत हो गई और वह आगे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. उस दौरान वाहन चालक भी जख्मी हो गया. इस घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल और कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घायलों में अर्पित मौर्य (27), अखिलेश (28), बहफूर (42), विशाल (22), अजय (21), रविन्द्र (40), प्रमोद (27), शुभम (24), चंदन (22), नागेंद्र (25), सचिन (25), दयाराम (25), मोनू (28), अमन (18), पंकज पाल (26), रोहित (16) और इंद्रजीत (18) शामिल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था. 

और पढ़े - हल्द्वानी में कैसे भड़की हिंसा की आग? टाइमलाइन में देखें अब तक क्या हुआ

और पढ़े - अमेठी में तेज रफ्तार डंपर बना काल, बाइक सावार तीन लोगों की मोके पर मौत​

 

Trending news