Moradabad news: सांसद सर्वेश सिंह के निधन पर परिवार में गहरा दुख, डिप्टी CM के गले लगकर रोने लगी बेटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2215387

Moradabad news: सांसद सर्वेश सिंह के निधन पर परिवार में गहरा दुख, डिप्टी CM के गले लगकर रोने लगी बेटी

Moradabad Lok Sabha seat: मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का कल निधन हो गया था. यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सर्वेश सिंह के निधन को बड़ी क्षति बताया है. 

 

Loksabha Election 2024

Moradabad Lok Sabha seat: मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का कल निधन हो गया था. वह नामांकन के बाद से लगातार बीमार चल थे. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली थी. सर्वेश सिंह के निधन के बाद भाजपा के खेमे में उदासी छाई हुई है, साथ ही उनके परिवार का भी बुरा हाल हो गया है.  यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सर्वेश सिंह के निधन को बड़ी क्षति बताया है. 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के घर  पहुंच कर उनके परिवार को सांत्वना दी है. बोले हम हर तरीके से उनके परिवार के साथ खड़े है. तभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से सर्वेश सिंह की बेटी गले लग कर रोने लगी. बोलीं मेरा भाई अकेला रह गया है उसका plz  ख्याल रखिएगा, भाजपा अध्यक्ष और ब्रजेश पाठक ने दिलासा देते हुए कहा की हम उसके बड़े भाई है.     

वहीं डिप्टी सीएम ने ब्रजेश पाठक ने कुंवर सर्वेश सिंह के बेटे भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह को गले लगाकर सांत्वना दी. 

Trending news