Gonda Lok Sabha Election 2024: गोंडा-कैसरगंज में वोटिंग समाप्त, सभी प्रत्याशियों को अब 4 जून का इंतजार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2255239

Gonda Lok Sabha Election 2024: गोंडा-कैसरगंज में वोटिंग समाप्त, सभी प्रत्याशियों को अब 4 जून का इंतजार

Gonda Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: गोंडा लोकसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. बीजेपी ने कीर्तिवर्धन सिंह और सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को उतारा है. बसपा ने  सौरभ मिश्र पर दांव लगाया है. 10 साल बाद एक बार फिर गोंडा सीट पर सिंह बनाम वर्मा का मुकाबला दिख रहा है.

gonda loksabha election 2024

Gonda Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: गोंडा लोकसभा सीट पर 20 मई को 13 अन्य सीटों के साथ पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट पर मतदान समाप्त हो गया है. गोंडा लोकसभा सीट शाम 5 बजे तक 50.21% तो कैसरगंज लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 53.92 % वोटिंग हो चुकी थी. कैसरगंज, गोंडा से लेकर फैजाबाद तक बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा माना जाता है.

चुनाव हुआ समाप्त, नाराज दिखे मतदाता

पांचवे चरण का मतदान हुआ समाप्त.  
गोण्डा में 51.64 % प्रतिशत हुआ चुनाव 
कैसरगंज 55.68 % प्रतिशत गिरे मत

शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत

गोंडा - 50.21%
कैसरगंज - 53.92%

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

यूपी में दोपहर 3:00 तक 47.55% मतदान
अमेठी में 45.13 प्रतिशत
बांदा में 48.08%
बाराबंकी में 55.35%
फैजाबाद में 48.66%
फतेहपुर में 47.25%
गोंडा में 43.23%
हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत
जालौन में 46.22%
झांसी में 52.53%
कैसरगंज में 46.01%
कौशांबी में 43.01%
लखनऊ में 41.90%
मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत
रायबरेली में 47.83 प्रतिशत

गोंडा जिले में 3 :00 बजे तक 44.04 प्रतिशत वोट हुआ.

गोंडा- 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत-गोंडा में 36.67 %

14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत वोटिंग
यूपी की 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है
अमेठी में 38.21 प्रतिशत
बांदा में 40.20
बाराबंकी में 44.77
फैजाबाद में 40.77 प्रतिशत
फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत
गोंडा में 36.67
हमीरपुर में 40.71 प्रतिशत
 जालौन में 39.50
 झांसी में 43.61
 कैसरगंज में 38.50
कौशांबी में 36.25 प्रतिशत
लखनऊ में 33.50 प्रतिशत
मोहनलाल गंज में 41.43 प्रतिशत 
 रायबरेली में 39.69 प्रतिशत वोटिंग

गोंडा- गोंडा में वोट डालकर वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करके युवक ने वीडियो बनाकर किया था वायरल, चंद्रभान वर्मा नाम की युवक ने वोट डालकर फेसबुक पर किया था पोस्ट, गोंडा डीएम के आदेश पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।

 

गोंडा- 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
11 बजे तक का गोंडा जिले की दोनों लोकसभा सीटों को लेकर मतदान प्रतिशत 27.95% कैसरगंज 26.68% गोंडा

गोंडा- 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
गोंडा में 9.55 % वोट पड़े

गोंडा-ईवीएम मशीन खराब
जिले में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब,आदर्श बूथ नंबर 176 पर ईवीएम खराब,गौरा विधानसभा के 352 बूथ नंबर पर ईवीएम खराब,मेहनौंन में 168 बूथ नंबर पर ईवीएम खराब.

फतेहपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, साध्वी निरंजन ज्योति के सामने सपा के नरेश उत्तम पटेल

कीर्तिवर्धन सिंह-बीजेपी
बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को खड़ा किया है जबकि उनके सामने इंडिया गठबंधन ने श्रेया वर्मा को उतारा है.

गोंडा सीट से भाजपा ने सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.वहीं, सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा व बसपा ने सौरभ मिश्र पर दांव लगाया है. यह सीट भी सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है.  गोंडा लोकसभा सीट में कुल 1155 मतदान केंद्र और 1985 मतदान बूथ बनाए गए हैं. गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,43,121 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,384 पुरूष, 8,54,668 महिला तथा 69 थर्ड जेण्डर हैं.  मतदेय स्थलों की संख्या 1985 है. 

 

श्रेया वर्मा-सपा
गठबंधन के तहत यह सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई है और पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को टिकट दिया है. श्रेया के दादा बेनी प्रसाद वर्मा ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आखिरी बार चुनाव गोंडा सीट से ही लड़ा था. श्रेया के पिता राकेश वर्मा भी राजनीति में रहे हैं और वह विधायक तथा राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

बसपा-सौरभ मिश्र
बहुजन समाज पार्टी  ने गोंडा लोकसभा सीट से सौरभ कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

गोंडा लोकसभा सीट 
कुल मतदाता-1843121
महिला मतदाता-854668
पुरुष मतदाता-988384  
अन्य-79
मतदान केंद्र-1156
पोलिंग बूथ-1985

17 बार हुए हैं चुनाव
गोंडा लोकसभा सीट पर आजादी के बाद 17 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें से 8 बार कांग्रेस, 5 बार बीजेपी, 2 बार समाजवादी पार्टी, एक बार जनता पार्टी और एक बार स्वतंत्र पार्टी ने जीत दर्ज की है.

2019 लोकसभा चुनाव परिणाम
कीर्तिवर्धन सिंह-बीजेपी-जीत
कुल वोट-508190
विजेता पार्टी का वोट -%55.01%
विनोद कुमार पंडित-सपा-341830

Trending news