Muzaffarnagar News:मुज़फ्फरनगर में पति-पत्नी ने अपनाया सनातन धर्म, आश्रम में 1200 लोग हिंदू धर्म में कर चुके वापसी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2150011

Muzaffarnagar News:मुज़फ्फरनगर में पति-पत्नी ने अपनाया सनातन धर्म, आश्रम में 1200 लोग हिंदू धर्म में कर चुके वापसी

Muzaffarnagar News: यूपी में धर्म परिवर्तन का  मामला आया है. पति-पत्नी ने हवन यज्ञ कर सनातन धर्म को अपना लिया है. साथ ही  आश्रम में 1200 लोग हिंदू धर्म में वापसी कर चुके हैं.

 

Muzaffarnagar

Muzaffarnagar News: यूपी के मुज़फ्फरनगर में धर्म परिवर्तन का  मामला आया है. यहां पति-पत्नी ने धर्म परिवर्तन किया. पति-पत्नी ने हवन यज्ञ कर सनातन धर्म को अपना लिया है. तीन साल पहले युवती ने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था.  दोनों ने  बघरा आश्रम में सनातन धर्म अपनाया है. महाराज यशवीर ने दोनों का शुद्धिकरण कराया. आश्रम में 1200 लोग हिंदू धर्म मे वापसी कर चुके हैं.

गोंडा में धर्म परिवर्तन का  मामला

दो दिन पहले गोंडा में धर्म परिवर्तन का  मामला सामने आया था. छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को लखनऊ ले जाकर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया. कुछ दिन बीत जाने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. शिकायत करने पर  युवती को भगा देने की धमकी दी.

धर्मांतरण पर ओडिशा राज्य में कानून बनाया

दरअसल एक धर्म से दूसरे धर्म में जबरन या किसी के प्रभाव में या बहलाकर धर्म परिवर्तन कराना गैरकानूनी है.देश में सबसे पहले धर्मांतरण पर ओडिशा राज्य में कानून बनाया गया था. 1967 में धर्मांतण विरोधी कानून लागू किया गया. इस कानून के तहत जबरन धर्मांतरण कराने पर 5,000 रुपये जुर्माना समेत एक साल की जेल होगी.

यह भी पढ़ें- Baharaich News: पत्नी ने दिल्ली जाने से रोका, तो नाराज पति गुस्से में फांसी के फंदे पर लटका, फिर....

यह भी पढ़ें-  वारणसी में शिवरात्री पर इटैलियन कपल ने रचाई शादी, हिंदू रीती रिवाज से लिए सात फेरे

Trending news