Sanjeev Jeeva Murder: संजय दत्त का फैन था संजीव जीवा, अंडरवर्ल्ड पर बनी संजू बाबा की फिल्म देखकर क्राइम की दुनिया में उतरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1729651

Sanjeev Jeeva Murder: संजय दत्त का फैन था संजीव जीवा, अंडरवर्ल्ड पर बनी संजू बाबा की फिल्म देखकर क्राइम की दुनिया में उतरा

Sanjeev Jeeva Hatyakand: लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा की बुधवार को गोली मारकर हत्या (Sanjeev Jeeva Murder) कर दी गई. संजीव जीवा संजय दत्त (Sanjay Dutt) का फैन बताया जा रहा है. संजू बाबा की फिल्म देखकर ही उसने अपना नाम के आगे जीवा लगाया था.

Sanjeev Jeeva (File Photo)

अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या को कुछ समय ही बीता था. इसी बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट के बाहर हत्या (Sanjeev Jeeva Murder)कर दी गई. हमलावरों ने संजीव जीवा की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. वकीलों जैसे कपड़े पहनकर आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा उंसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

संजीव की हत्या में इस रिवॉल्वर का किया गया इस्तेमाल
इसी बीच एक और तथ्य निकल कर सामने आया है. इस घटना में मैग्नम अल्फा 357 बोर रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है. इस रिवॉल्वर की एक गोली की कीमत डेढ़ से 2 हजार रुपये है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस रिवॉल्वर को आरोपी ने कहां से खरीदा और आरोपी के पास पैसे कहां से आए. यह रिवॉल्वर भी विदेशी है. पंजाब और हरियाणा के अमीर और शौकीन लोग शौक के लिए इस रिवॉल्वर का इस्तेमाल करते हैं. आखिर संजीव जीवा के हत्याकांड में आरोपी के पास ये रिवॉल्वर कहां से आई है. इस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Sanjeev Jeeva Murder: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद पत्नी पायल महेश्वरी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सीएम योगी से भी की अपील

संजय दत्त की फिल्म से प्रेरित था संजीव जीवा
संजीव के बारे में बताया जाता है कि 1991 में पहली बार उसके ऊपर एक मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद उसने जुर्म की दुनिया में कभी पलट कर पीछे नहीं देखा. बताया जाता है कि संजीव 90 के दशक में संजय दत्त की फिल्मों से काफी प्रेरित था. इसलिए संजय दत्त की फिल्म जीवा देखकर उसने अपने नाम के आगे संजीव जीवा लगाना शुरू कर दिया. लोग बताते हैं कि संजीव जीवा के पिता ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से 2 बेटियां थीं और दूसरी पत्नी से दो बेटे और दो बेटियां, जिसमें से एक संजीव है.

Sanjeev Jeeva Murder: गैंगस्टर संजीव जीवा के मर्डर के बाद परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार

Trending news