यूपी का अनोखा अस्पताल, जहां भूत-प्रेत करते हैं मरीजों का इलाज

भूत करते है इलाज

अगर किसी बीमार व्यक्ति को पता चले कि जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है वहां उसका इलाज डांक्टर नहीं बल्कि भूत करेंगे तो चौकिएगा मत

हॉस्पिटल

आज हम आपको यूपी के एक ऐसे ही हॉस्पिटल के बारें में बताने जा रहै जहां मरीज का इलाज भूत करते है.

गोरखपुर

गोरखपुर में एक गांव है रायगंज यहां एक ऐसा अस्पताल है जिसमें मरीजों की बीमारी का इलाज भूत प्रेत करते है.

बिना दवाई

इतना ही नहीं यहां पर इलाज बिना दवाई के किया जाता है. आइए जातने है कि इस अस्पताल में कैसे होता है इलाज

कीचड़

दरअसल यहां जो भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, उसे अस्पताल के बाहर कीचड़ से भरे गड्ढे में कूदना पड़ता है और कहा जाता है.

भूत-प्रेत

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस गढ्ढे में भूत-प्रेत रहते है. जो मरीज का इलाज करते है.

तांत्रिक और ओझा

यहां इलाज करवाने वाले तांत्रिक और ओझा की भी भरमार है और वो लोगों को ठीक करने का दावा करते है

चमत्कारी छड़ी

यही नही एक चमत्कारी छड़ी भी इनके पास है। जिससे ये मरीजों की पिटाई भी करते है। अब यह एक अंधविश्वास है या आस्था

अजीब

लेकिन आज के इस दौर में ये बातें थोड़ी अजीब लगती है. लेकिन तांत्रिकों का कहना है यहां पर भगवान की कृपा है, जिसके कारण सब ठीक हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर

ऊपर बताई गई बातें केवल सामन्य जानकारी के लिए है. इनमें से किसी के भी सत्य होने का दावा Zee UP/UK नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story