आगरा-कानपुर नहीं, यूपी में ये है जूतों का सबसे मशहूर शहर

अन्‍य प्रदेशों से

हमेशा से उत्तर प्रदेश कई मायनों में देश के अन्‍य प्रदेशों से बिल्कुल अलग रहा है.

अलग पहचान

यहां ऐसी कई जगहें हैं जो अपने आप में एक अलग पहचान रखती हैं.

जूतों की नगरी

यूपी के शहरों में एक ऐसा शहर भी है जिसे जूतों की नगरी के तौर पर पहचाना जाता है.

हमीरपुर जिले में आने वाला सुमेरपुर

यह शहर है हमीरपुर जिले में आने वाला सुमेरपुर शहर जो जूतों के लिए जाना जाता है.

जूते जुतियों की खासियत

इस शहर की बने जूते जुतियों की खासियत है कि यहां बनाई गई जूतियों को हाथों से तैयार किया जाता है.

ODOP

यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के इस शहर को ODOP के तहत एक अलग और नई पहचान भी दी गई है.

चमड़े और कपड़े की जूती

सुमेरपुर शहर में चमड़े और कपड़े की जूती का भारी मात्रा में उत्‍पादन किया जाता है.

जूतियां

यहां की बनाई गई जूतियां देश के अलग-अलग कोनों में भेजी जाती हैं.

मजबूती

यहां के जूते जूतियां अपनी मजबूती के लिए जानी जाती हैं, ये लंबे समय तक पहनी जा सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story