सायरा बानो से 22 साल बड़े थे दिलीप कुमार, 12 साल की उम्र में हो गया था प्यार

लव स्टोरी

सायरा बानो और दिलीप की लव स्टोरी और उनके प्यार की मिसालें दी जाती हैं.

22 साल

महज 12 साल की उम्र में सायरा बानो को 22 साल बड़े दिलीप कुमार से प्यार हो गया था.

दिलीप कुमार

सायरा बानो ने 1966 में अपने सपनों के राजकुमार दिलीप कुमार से शादी की थी.

22 साल

शादी के वक्त सायरा बानो की उम्र 22 साल थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे.

मिसाल

सायरा बानो ने अच्छे-बुरे हर वक्त में दिलीप कुमार का साथ दिया और मिसाल बनाई.

'आन'

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी मां के साथ दिलीप कुमार की 'आन' देख रही थीं, जब उन्हें वह पसंद आ गए थे.

जिद

तब सायरा बानो की उम्र 12 साल थी और उन्होंने अपनी मां से जिद की थी वह इसी शख्स से शादी करेंगी.

सच

उस वक्त मां ने बच्चा समझ के सायरा की जिद को नजरअंदाज किया, लेकिन यह सच हो गया.

शादी

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 11 अक्टूबर 1966 में शादी कर ली.

VIEW ALL

Read Next Story