दिशा पाटनी

समंदर में छप-छप करने दिशा पाटनी उतर गई हैं.

छुट्टियां मनाने निकलीं

दिशा की ये फोटोज कहां की है एक्ट्रेस ने रिवील तो नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वो छुट्टियां मनाने थाईलैंड गई थीं. तो हो सकता है कि ये तस्वीरें वहीं की हों.

61.2 मिलियन फॉलोअर्स

दिशा इन तस्वीरों में टू पीस पहनकर समंदर में जैसे ही उतरीं तो उनके 61.2 मिलियन फॉलोअर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं.

मस्ती करतीं दिशा

पानी में उतरकर दिशा ने ऐसे मस्ती की फोटोज सब कुछ बयां कर रही हैं.

गर्ल गैंग

इस ट्रिप पर दिशा के साथ उनकी गर्ल गैंग भी गई थी. जिनके साथ इस फोटो में एक्ट्रेस चिल करती नजर आ रही हैं.

दिलों पर काबू मुश्किल

दिशा पाटनी के इन वकेशन की फोटोज को देखकर फैंस का दिलों पर काबू करना मुश्किल हो रहा है.

बॉलीवुड में डेब्यू

करियर की बात करें तो दिशा ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

कुंग फू योगा

यहां तक कि 'कुंग फू योगा' में जैकी चेन के साथ भी काम कर चुकी हैं.

किलर लुक

खास बात है कि एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ज्यादा किलर लुक की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं.

कल्कि

फिलहाल दिशा पाटनी 'कल्कि' फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

मल्टी स्टारर फिल्म

ये मल्टी स्टारर फिल्म है. इसके सेट से दिशा ने प्रभास के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की थीं.

VIEW ALL

Read Next Story