तेज धूप में कपड़ें सुखाने से उड़ जाता है रंग? आजमाइए ये गजब की ट्रिक

कपड़ों को सुखाने की टेंशन

गर्मियों के मौसम में बाहर कपड़ों को डालते ही सुख जाते हैं. कपड़ों को सुखाने की टेंशन खत्म हो जाती है.

रंगत

लेकिन तेज धूप में कपड़ों को सुखाने से उसकी रंगत उड़ जाती है. कपड़े भी खराब हो जाते हैं.

कपड़ों की चमक

आज आपको बताते हैं कुछ टिप्स, जिससे कपड़ों की चमक को बरकरार रख सकते हैं.

शाम

कपड़ों को आपको हमेशा शाम को ही धोने चाहिए. आसानी से सुख भी जाएंगे और नुकसान भी नहीं होगा.

छांव में सुखाना चाहिए

कपड़ो को धूप में सुखाने के बजाय आपको छांव में सुखाना चाहिए. कपड़ों की रंगत बनी रहेगी.

गहरे रंग के कपड़े

तेज धूप में गहरे रंग के कपड़ों को आपको सुखाने से बचाना चाहिए, इससे कपड़ा खराब हो जाता है.

कॉटन के कपड़ों

कॉटन के कपड़ों का ध्यान आपको ज्यादा रखना चाहिए. ज्यादा देर के लिए बाहर धूप में न छोड़ें.

कपड़ों को आपको सुखाते समय छिटक कर सुखाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story