भारत के हर स्टेट और कल्चर में साड़ी पहनने का जुदा है अंदाज, देखें तस्वीरें

भारत की महिलाओं को सबसे खूबसूरत पहनावा साड़ी माना जाता है. हर राज्य की साड़ियों को स्टाइल करने का तरीका भी काफी अलग-अलग है.

गुजरात

गुजरात में साड़ी के पल्लू को सीधा रखा जाता है. ये स्टाइल वहां का सबसे लोकप्रिय है. बांधनी साड़ी गुजरात के जामनगर की मशहूर हैं.

बंगाल

बंगाल में साड़ी बांधने के स्टाइल को आटपुर के नाम से जाना जाता है, जिसमें दोनों तरफ से पल्लू को आगे रखा जाता है. यहां की महिलाएं पल्लू में चाबियों के गुच्छे को लटकाकर रखती हैं.

कर्नाटक

कर्नाटक में पहने जाने वाली साड़ी के स्टाइल को कोडवा नाम से जाना जाता है. जैसा कि आपको तस्वीरों में देखने को मिल रहा है.

गोवा

गोवा में महिलाओं को साड़ी पहनने का अंदाज कुछ अलग सा ही होता है. घुटनों तक की साड़ी को पहना जाता है. पल्लू को कमर में बांधा जाता है.

आन्ध्र प्रदेश

आन्ध्र प्रदेश की कप्पुलु जाति की महिलाएं पल्लू को कंधे की तरफ से लपेटकर कमर में बांध लेती हैं. साड़ी में प्लेट्स भी हल्की होती है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में साड़ी पहनने का अंदाज बेहद ही खूबसूरत है. साड़ी बेहद ही लंबी होती है. इस साड़ी को नौवारी के नाम से जाना जाता है. नौ गज के कपड़े से बनी साड़ी को प्लेट्स में स्टाइल करते हैं.

असम

असम की महिलाओं में मेखला चादोर साड़ी पहनने का चलन है. इस साड़ी का पल्लू थोड़ा सा छोटा रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story