दुनिया का सबसे 'नौटंकीबाज' सांप, करता है मरने की एक्टिंग

कुछ सांप ऐसे होते हैं जो खतरा भांपते ही मरने की एक्टिंग करने लगते हैं.

Biology Letters में छपी स्टडी में वैज्ञानिकों ने उन सांपों की पहचान की है.

इन सांपों को डाइस स्नेक कहते हैं. इनकी प्रजाति का नाम Natrix tessellata है.

'नौटंकीबाज'

रिसर्च के मुताबिक, जब डाइस स्नेक पर हमला होता है तो यह अपनी मौत का नाटक करता है. मुंह से खून उगलता है, खुद को मल में लपेट लेता है.

स्टडी के मुताबिक, सारे डाइस स्नेक ऐसी नौटंकी नहीं करते. कुछ चुपचाप लेटे रहते हैं.

रिसर्च

रिसर्चर्स ने 263 डाइस स्नेक्स पर स्टडी की. इनमें से 124 मल में लोट गए, 28 ने मुंह से खून निकाला. छह से 24 सेकेंड तक करने का नाटक करते रहे.

डाइस स्नेक जहरीले नहीं होते. ये यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं.

केवल सांप ही नहीं, कई अन्य जानवर भी डिफेंस मैकेनिज्म के रूप में मरने की एक्टिंग करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story