जब 'ब्रह्मास्त्र' को रिजेक्ट करना Siddhant Chaturvedi को पड़ा था महंगा, कास्टिंग सर्किट ने एक्टर को कर दिया था ब्लैकलिस्ट

Siddhant Chaturvedi Birthday: सिद्धांत चतुर्वेदी ने बड़े ही कम समय में बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं. एक्टर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Apr 29, 2024, 10:44 AM IST
  • 31 साल के हुए सिद्धांत चतुर्वेदी
  • कई बेहतरीन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
जब 'ब्रह्मास्त्र' को रिजेक्ट करना Siddhant Chaturvedi को पड़ा था महंगा, कास्टिंग सर्किट ने एक्टर को कर दिया था ब्लैकलिस्ट

नई दिल्ली:Siddhant Chaturvedi Birthday: सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म यूपी के बलिया में हुआ था. लेकिन जब एक्टर 5 साल के थे, तब उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई थी. सिद्धांत की स्कूलिंग और कॉलेज मुंबई में ही हुआ है. कॉलेज में रहते हुए उन्होंने मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, जिसे उन्होंने जीता था. फिर सिद्धांत ने मॉडलिंग में हाथ अजमाया और कुछ टीवी एड्स भी किए.

थिएटर किया ज्वॉइन

मॉडलिंग के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी ने राइटर और एक्टर के तौर पर एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया था. एक बार जब वह अपने ग्रुप के साथ परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनपर डायरेक्टर लव रंजन की नजर पड़ी और लव रंजन ने उन्हें टीवी शो 'लाइफ सही है' के लिए कास्ट कर लिया. बस फिर क्या  सिद्धांत की गाड़ी निकल पड़ी.

वेब सीरीज में आए नजर

सीरियल लाइफ सही है के बाद साल 2017 में सिद्धांत ने सीरीज इनसाइड एज में एक्टिंग क. इनसाइड एज से सिद्धांत को को लोग और जानने लगे. लेकिन सिद्धांत को अभी और सफलता का बेसब्री से इंतजार था. इसके बाद एक बार फिर उनकी किस्मत ने पलटीमारी. एक्टर पर फिल्ममेकर जोया अख्तर की नजर पड़ी. इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी के दौरान जोया ने सिद्धांत डांस करते देखा था और 'गली बॉय' के लिए कास्ट कर लिया था.

गली बॉय ने बनाया सुपरस्टार

गली बॉय की शूटिंग शुरू होने से 22 दिन पहले सिद्धांत को फिल्म के लिए कास्ट किया गया था. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने सिद्धांत चतुर्वेदी की किस्मत बदल दी. सिद्धांत चतुर्वेदी को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 भी ऑफर हुई थी. लेकिन एक्टर ने इस फिल्म को मना कर दिया था. 

कास्टिंग सर्किट ने किया ब्लैकलिस्ट

सिद्धांत ने खुद इस बात का खुलासा किया था.  सिद्धांत ने बताया था कि- 'गली बॉय से एक महीना पहले उन्हें ब्रह्मास्त्र का ऑफर मिला था. फिल्म के लिए कोई स्क्रिप्ट या ऑडिशन नहीं था. उन्होंने कहा कि आप मार्सल आर्ट करते हैं, यह एक एक्शन फिल्म थी. उसमें मुझे सुपरहीरो का किरदार दिया गया था. इसे बनने में पांच साल लगेने वाले थे. सिद्धांत ने कहा- मुझे कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. लेकिन इसके बाद मुझे कास्टिंग सर्किट ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था.'  

ये भी पढ़ें-  Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान की जिस फिल्म पर हुआ था जमकर वबाल, उसने जीते थे 8 ऑस्कर अवॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़