दिल्ली Metro में सीट को लेकर जमकर चले घूंसे देखने, देखने को मिला 'Live WWE'

  • Arpna Dubey
  • Dec 21, 2023, 08:18 PM IST

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो या मेट्रो स्टेशन के अजीबोगरीब वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो जुड़ गया है. इस वीडियो में दो शख्स सीट को लेकर मारपीट कर रहे हैं. मारपीट भी ऐसी जैसे Live WWE चल रहा हो. दोनों के बीच जमकर घूंसे चल रहे हैं, लोग बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन दोनों ओर से घूंसे चालू रहते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़