अक्सर विद्यार्थी गलत कोर्स ले लेते है जिससे भविष्य खराब कर बैठते है.

ये कुछ कोर्सेज है जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते है और इसमें अच्छा भविष्य भी है.

इंटीरियर डिजाइनिंग ( Interior designing )

यदि आपकी रूचि पेंटिंग में है तो इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है.

फिटनेस इंस्ट्रक्टर ( Fitness instructor )

आजकल लोग फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते है तो फिटनेस ट्रेनर का कोर्स करके आप अच्छी कमाई कर सकते है.

फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing )

कई ऐसे संस्थान है जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज करवाते है.

इवेंट मैनेजमेंट (Event management )

इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके इवेंट मैनेजर, वेडिंग प्लानर जैसे बेहतर करियर ऑप्शन चुन सकते है.

योगा ट्रेनर ( Yoga trainer )

योगा इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग करके आप इस क्षेत्र में भी भविष्य बना सकते है.

बैचलर ऑफ़ मास मीडिया ( Bachlor of mass media )

पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए मीडिया में बैचलर डिग्री ले सकते है. इससे आसानी से जाॅब मिल सकती है.

बीएएलएलबी (BA.LLB)

12वीं के बाद वकील की तैयारी करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ एलएलबी कर सकते है.

प्रोग्रामिक, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप कोर्स (Short term courses )

अगर साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई की है तो इन शार्ट टर्म कोर्सेज को करके अपने करियर को बेहतर बना सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story