RCB vs CSK का आज है करो या मरो मुकाबला, हारने वाली टीम होगी टूर्नामेंट से बाहर

RCB vs CSK

IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज RCB अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में CSK से भिड़ेगी.

RCB vs CSK Match

आज के इस नॉकआउट मैच में जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

Qualified teams

IPL 2024 के प्लेऑफ के लिए KKR, RR और SRH पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Point Table

पॉइंट टेबल की बात करें तो RCB 12 अंको के साथ सातवें स्थान पर है, वहीं CSK 14 अंको के साथ चौथे स्थान पर है.

Net Run Rate

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नेट रन रेट के मामले में भी चेन्नई सुपर किंग्स से पीछे है.

RCB Winning Scenario

RCB को ये मुकाबला जीतने लिए CSK को 18 रनों से हराना होगा या फिर 18.1 ओवर्स में रन चेस करना होगा.

18 Number Lucky For Virat Kohli

18 तारीख RCB के लिए बहुत शुभ मानी जाती है क्यूंकि इस तारीख को बेंगलुरु की टीम आमतौर पर विजेता रहती है.

RCB Squad

दोनों टीमों के लाइन-अप से कई खिलाड़ी गायब हैं. RCB के विल जैक्स और रीस टॉपले राष्ट्रीय कर्तव्यों के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं.

CSK Squad

दूसरी तरफ CSK के मथीशा पथिराना और दीपक चाहर घायल हैं. मुस्तफिजुर रहमान और मोइन अली भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Weather Prediction

आज बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है, ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो CSK 15 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story