अफगानिस्तान क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम की अहम जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2066195

अफगानिस्तान क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम की अहम जिम्मेदारी

Afghanistan Cricket: मैकडरमॉट के पास इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर टीमों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने बांग्लादेश टीम के सहायक फील्डिंग कोच के पद से हाल ही में अपनी सेवा समाप्त की है. वो साल 2022 से इस पद पर कार्यरत थे.

अफगानिस्तान क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम की अहम जिम्मेदारी

Shane McDermott Fielding Coach Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पिछले दो-तीन सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. खास कर अफगान टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में शानदार खेल दिखाया है. अफगानिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी टेक्निक में काफी बदलाव किए हैं. लेकिन इस टीम की फील्डिंग में कोई सुधार नहीं हुआ. यही कारण है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मैच हार रही है. अब बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए नए फील्डिंग कोच को नियुक्त किया है.

एसीबी ( Afghanistan Cricket Board ) ने गुरुवार को शेन मैकडरमॉट को फील्डिंग कोच नियुक्त करने की घोषणा की. एसीबी ने अपने अधिकारिक बयान में कहा,  'मैकडरमॉट 1 फरवरी को अफगानिस्तान के मेंस टीम के सभी प्रारूपों के श्रीलंका दौरे के दौरान टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं."

मैकडरमॉट के पास इंटरनेशनल और घरेलू स्तर पर टीमों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने बांग्लादेश टीम के सहायक फील्डिंग कोच के पद से हाल ही में अपनी सेवा समाप्त की है. वो साल 2022 से इस पद पर कार्यरत थे.

जबकि उन्होंने साल 2019 से लेकर 2022 तक श्रीलंकाई ( Sri Lanka Cricket )  टीम के साथ भी इसी पद पर काम किया है. साथ ही वो तीन साल तक श्रीलंका ए टीम के मुख्य कोच पद पर रहे हैं. इससे पहले शेन मैकडरमॉट ने 2012 से 2019 तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर में अंतरिम नेशनल टीम सहायक/ फील्डिंग कोच और अंतरिम नेशनल ए टीम विश्लेषक और फील्डिंग कोच के रूप में काम किया.

बता दें कि अफगानिस्तान ने हाल ही में एंड्रयू पुटिक को मेंस टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था. वहीं,  अब एसीबी ने कहा कि वे फ्यूचर में एक प्रदर्शन विश्लेषक और एक एस एंड सी ट्रेनर को नियुक्त करेंगे.

Trending news