DC-W vs RCB-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 फैंटसी टीम,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2148473

DC-W vs RCB-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 फैंटसी टीम,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

DC-W vs RCB-W 17th Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 का 17वां मैच दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर विमेंस के बीच खेला जाना है.ये मुकाबला 10 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

DC-W vs RCB-W  Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 फैंटसी टीम,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

DC-W vs RCB-W 17th match Dream 11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अहम है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में से 4 पर जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 6 मैच खेलकर 3 पर जीत हासिल की है. स्मृति मंधाना की नेतृत्व वाली टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है. ऐसे में हम आपको दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस ड्रीम11 टीम ( DC-W vs RCB-W  17th Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
    
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन  ( DC-W vs RCB-W  17th Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: ऋचा घोष ( Richa Ghosh ).
बल्लेबाज: मेग लैनिंग (  Meg Lanning ), स्मृति मंधाना ( Smirit Mandhana ), शैफाली वर्मा ( Shafali Varma ).
ऑलराउंडर: सोफी डिवाइन ( Sophie Devine ), एलिसे पेरी ( Ellyse Perry ), जॉर्ज वेयरहैम ( George Wareham ), एलिस कैप्सी ( Alice Capsey ), जेस जोनासेन ( Jess Jonassen ), एनाबेल सदरलैंड (  Annabel Sutherland ).
गेंदबाज: सोफी मोलिनेक्स ( Sophie Molineux ).

कप्तान: First-Choice: मेग लैनिंग (  Meg Lanning ) | उप-कप्तान: जेस जोनासेन ( Jess Jonassen ).
कप्तान: Second-Choice:  शैफाली वर्मा ( Shafali Varma ) | उप-कप्तान: स्मृति मंधाना ( Smirit Mandhana ).

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस पिच रिपोर्ट ( DC-W vs RCB-W 17th Match Pitch Report )
WPL 2024 में अब तक दिल्ली में चार मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चारों मैचों में जीत दर्ज की हैं. अगर यहां की पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दूसरी पारी की तुलना में ज्यादा एडवांटेज मिलती है. हालांकि, बीच के ओवरों में गेंदबाज को भी विकेट से मदद मिलने की उम्मीद है. इसलिए यहां पर टॉस बहुत अहम भूमिका निभाती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.

बहरहाल, डब्ल्यूपीएल में अब तक आरसीबी और दिल्ली के बीच तीन मुकाबलों में भिड़ंत हुई है, जिसमें  दिल्ली का पलड़ा ज्यादा भारी है. दिल्ली ने तीनों मैचों में बैंगलोर को शिकस्त दी है.

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( DC-W vs RCB-W  17th Match Probable Playing 11 )​​​​​​​​​​​

दिल्ली कैपिटल्स विमेंस​​​​​​​​​​​ संभावित प्लेइंग 11 ( Delhi Capitals Womens Probable Playing 11 ) 
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तितास साधु, शिखा पांडे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस​​​​​​​​​​​ संभावित प्लेइंग 11 ( Royal Challengers Banglore Womens Probable Playing 11 ) 
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, एकता बिष्ट, आशा शोभना, सिमरन बहादुर, रेणुका ठाकुर सिंह

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news