GG-W vs MI-W Dream11 Prediction: WPL 2024 के तीसरे मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2127277

GG-W vs MI-W Dream11 Prediction: WPL 2024 के तीसरे मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

GG-W vs MI-W 3rd Match Dream11 Prediction: WPL-2024 का तीसरा मैच 25 फरवरी को शाम के 7:30 बजे से GG-W vs MI-W में खेला जाएगा. ये मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

GG-W vs MI-W Dream11 Prediction: WPL 2024 के तीसरे मैच में ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

GG-W vs MI-W 3rd Match Dream11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स (GUJ-W) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MUM-W) से होगी. जाइंट्स के लिए यह सीजन का पहला मैच होगा. जबकि मुंबई इंडियंस  का ये दूसरा मैच होगा. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के उद्दघाटन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की. सजीवन संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एमआई कोसजीत दिलाई. पिछले सीज़न में जाइंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और आठ मैचों में महज दो मैचों में जीत हासिल की थी. हालांकि, पिछले सीज़न की ज्यादातर मैचों में अनुपस्थित रहने वाली कप्तान बेथ मूनी टीम वापसी हो गई है.गुजरात पिछले सीजन के हार को भुलाकर इस सीजन में जीत के साथ करना चाहेगा. ऐसे में हम आपको गुजरात जायंट्स विमेंस और मुंबई इंडियंस विमेंस ड्रीम11 टीम  ( GG-W vs MI-W 3rd Match Dream11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम मुंबई इंडियंस विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( WPL-2024, GG-W vs MI-W 3rd Match Dream11 Prediction )

विकेटकीपर: बेथ मूनी ( Beth Mooney ), यास्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia ).
बल्लेबाज: फोएबे लिचफील्ड ( Phoebe Litchfield ), हरलीन देओल ( Harleen Deol ), हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ).
ऑलराउंडर: एशले गार्डनर ( Ashleigh Gardner ), स्नेह राणा ( Sneh Rana ), हेले मैथ्यूज ( Haeley Mathews ), नेट साइवर-ब्रंट ( Nat Sciver-Brunt ), अमेलिया केर ( Amelia Kerr ), पूजा वस्त्राकर ( Pooja Vastrakar ).
गेंदबाज: ली ताहुहू ( Lea Tahuhu ), मेघना सिंह ( Meghna Singh ), शबनीम इस्माईल ( Shabnim Ismail )

कप्तान: First Choice: यस्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia ) | उपकप्तान: हेले मैथ्यूज ( Haeley Mathews ).
कप्तान: Second Choice: एशले गार्डनर ( Ashleigh Gardner ) | उपकप्तान: पूजा वस्त्राकर ( Pooja Vastrakar )
.

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम मुंबई इंडियंस विमेंस  पिच रिपोर्ट ( GG-W vs MI-W 3rd Match Pitch Report )
 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार यह तीसरा मैच होगा. पिछले दो मैचों की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को विकेट से मदद मिली है. दोनों ही मैच में 350 से ज्यादा रन बने हैं. इससे यह साफ होता है कि   बेंगलुरु की विकेट पर गेंदबाज से ज्यादा एडवांटेज बल्लेबाज को मिलता है.हालांकि, खेल के बीच में स्पिनर्स भी खेल में आएंगे. इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. 

बहरहाल, बेंगलुरु में मैच के दौरान मौसम  ठंडा रहने की उम्मीद है. तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम मुंबई इंडियंस विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( GG-W vs MI-W 3rd Match Probable Playing 11 )

गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( GG-W Probable Playing 11 )
बेथ मूनी (कप्तान)/(विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, मेघना सिंह, शबनम इस्माईल.

मुंबई इंडियंस विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( MI-W Probable Playing 11 )
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, संजीवन संजना, शबनिम इस्माइल, सत्यमूर्ति कीर्तन, साइका इशाक.

Trending news