IND Vs AUS Final: 'अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो...', फाइनल मुकाबले में सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की लगी झड़ी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1968265

IND Vs AUS Final: 'अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो...', फाइनल मुकाबले में सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की लगी झड़ी

IND Vs AUS Final: एकदिवसीय विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है, लेकिन इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

 

IND Vs AUS Final: 'अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो...', फाइनल मुकाबले में सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की लगी झड़ी

IND Vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे फाइनल मैच को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की झड़ी लग गई है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजीी करते हुए बोर्ड 240 रन ही लगा सकी है. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. टीम इंडिया भारती फैंस के उम्मीद के मुताबिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर पाई. हालांकि, बल्लेबाजों ने कंगारू आक्रमक का डटकर सामना किया. 

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट होने के बाद  केएल राहुल ने पारी को संभाला. जिसके बाद सोशल मीडिया कई यूजर ने अदाकारा अनुष्का शर्मा और केएल राहुल का पत्नी अथिया शेट्टी की तस्वीर शेयर की और चुटकी भी ली. एक यूजर ने लिखा, "अथिया अगर आज केएल राहुल फेल हुआ तो सारे इंडियन फैन्स तुझे पनौती डिक्लेयर कर देंगे".

वहीं एक और सोशल मीडीया यूजर ने  बीसीसआई सचिव जय शाह की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा, "ट्रस्ट जय शाह. अरे इंडिया वालों भरोसा करो फर्स्ट इनिंग से ही, स्क्रिप्ट के हिसाब से चला दिया तो डाउट हो जाएगा".

एक उपयोगकर्ता ने तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगी तस्वीर को ही शेयर करते हुए X पर लिखा,"अब सिर्फ यही बल्लेबाज भारत को बचा सकते हैं".

एक उपयोगकर्ता ने साउथ भारतीय मूवी के एक दृश्य को साझा करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि सूर्य कुमार यादव के लिए विश्व कप हीरो बनने का सबसे बड़ा मौका है, इसका उपयोग करें सूर्य भाई."

बता दें कि फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की . ऑपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई था.लेकिन वो 47 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं शुभमन गिल सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दिया. जबकि किंग कोहली भी अर्धशतक लगाकर आउट हो गए. हालांकि, विकेट-कीपर केएल राहुल ने पारी को संभाला. राहुल ने  66 रनों का योगदान दिया. 

 

Trending news