MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2146932

MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस के बीच खेला जाना है. ये मैच 9 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

MI-W vs GG-W 16 Match Dream 11 Prediction: WPL 2024 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस विमेंस और गुजरात जायंट्स विमेंस आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेले हैं और 4 मुकाबले जीते हैं. जबकि गुजरात जायंट्स ने पांच मुकाबले खेलकर सिर्फ एक पर जीत हासिल की है. गुजरात जायंट्स विमेंस को मुंबई इंडियंस विमेंसन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. इस मौक पर हम आपको  मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस ड्रीम11 टीम ( MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( MI-W vs GG-W 16th Match Dream 11 Prediction )

विकेट-कीपर: बेथ मूनी ( Beth Mooney ).
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ), लारा वोल्वार्ड्ट ( Lavra wolvardt ), ​​​​हेली मैथ्यूज ( Haeley Mathews ). 
ऑलराउंडर:  नेट सिइवर-ब्रंट ( Natt Sciever Brunt ), अमेलिया केर ( Amelia Kerr ), एशले गार्डनर ( Ashley Gardner ), एस सजना ( Sanjeevan Sajna ) .
गेंदबाज- शबनीम इस्माइल ( Sahabnim Ismail ),  शबनम मोहम्मद शकील ( Shabnam Mohammed Shakil ), पूजा वस्त्राकर ( Puja Vastrakar ).

कप्तान: First-Choice: बेथ मूनी ( Beth Moony ) | उप-कप्तान: लारा वोल्वार्ड्ट ( Lavra wolvardt ).
कप्तान: Second-Choice: हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) | उप-कप्तान: शबनीम इस्माइल ( Sahabnim Ismail ).

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस पिच रिपोर्ट ( MI-W vs GG-W 16th Match Pitch Report  )
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली की सतह बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल है. यहां पर खेले गए पिछले तीन मैचों के दोनों पारियों में काफी रन बने हैं.  हालांकि, बीच के खेल में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है जो बल्लेबाजों के लिए कुछ मुश्किलें पैदा करती है. वहीं, हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेंगे.

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( MI-W vs GG-W 16th Match Probable Playing 11 )

मुंबई इंडियंस विमेंस​​​​​​​​​​​ संभावित प्लेइंग 11 (  Mumbai Indians Womens Probable Playing 11 ) 
​​​​हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काज़ी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक.

गुजरात जाइंट्स विमेंस​​​​​​​​​​​ संभावित प्लेइंग 11 (  Gujarat Giants Womens Probable Playing 11 ) 
बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लारा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप , शबनम मोहम्मद शकील.

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news