Jammu And Kashmir News: जम्मू व कश्मीर में आतंकियों ने BJP के पूर्व सरपंच का किया कत्ल; पर्यटक जोड़े को किया जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2253922

Jammu And Kashmir News: जम्मू व कश्मीर में आतंकियों ने BJP के पूर्व सरपंच का किया कत्ल; पर्यटक जोड़े को किया जख्मी

J&K News: जम्मू व कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने शनिवार को बड़ा उत्पात मचाया. यहां आतंकियों ने पूर्व सरपंच का कत्ल कर दिया. इसके अलावा अनंतनाग में आतंकियों ने एक पर्यटक जोड़े को जख्मी कर दिया.

Jammu And Kashmir News: जम्मू व कश्मीर में आतंकियों ने BJP के पूर्व सरपंच का किया कत्ल; पर्यटक जोड़े को किया जख्मी

J&K News: आतंकवादियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच पर गोलीबारी की. इसकी वजह से वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पूर्व सरपंच की पहचान एजाज अहमद के बतौर हुई है. इसके अलावा जिला अनंतनाग में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय पर्यटक जोड़े पर गोलीबारी की जिसकी वजह से वह घायल हो गए. पर्यटक की पहचान तबरेज और उसकी बीवी फरहा के बतौर हुई है. 

अधिकारिक बयान
पुलिस के मुताबिक "घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है." उन्‍होंने कहा कि आतंकवादियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सरपंज पर हमला बीती रात करीब 10 बजे हुआ. हमले में सरपंज एजाज बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक हमलावर को पकड़ने के लिए उन्होंने इलाके की घेराबंदी की है और सर्च ऑपरेशन चलाया है.

यह भी पढ़ें: नूंह में मुस्लिम नौजवानों ने रुकवाई जलती बस, 2 दर्जन लोगों को मौत के मुंह से निकाला

महबूबा ने की निंदा
जम्मू व कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "हम पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का वक्त चिंता का सबब है. खास तौर से तब जब भारत सरकार स्थिति सामान्य होने का दावा करती है."

आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस
कश्मीर के आईजी ने कहा कि "निहत्थे लोगों को निशाना बनाकर, आतंकवादी घाटी में शांति लाने की हमारी कोशिशों को रोक नहीं सकते. हमारा ऑपरेशन कश्मीर के सभी तीन इलाकों में खास तौर से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ एक साथ जारी रहेगा."

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news