Delhi Building Collapse: दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी निर्माणाधीन इमारत, कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1768761

Delhi Building Collapse: दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी निर्माणाधीन इमारत, कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Building Collapse In Delhi: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को शाम 4.24 बजे फोन आया कि जे-ब्लॉक, डीडीए मार्केट, दक्षिणपुरी में एक इमारत की दो मंजिलें ढह गई हैं और इसमें कई लोग फंसे हुए हैं.

 

Delhi Building Collapse: दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी निर्माणाधीन इमारत, कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Ambedkar Nagar Building Collapse: दिल्ली के अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा पेश आया. दक्षिणपुरी में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस हादसे में मजदूरों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक,ये हादसा बृहस्पतिवार की शाम को हुआ. हादसी की जानकारी अंबेडकर नगर थाने में एक पीसीआर कॉल के ज़रिए प्राप्त हुई. खबरों के मुताबिक, जे-ब्लॉक डीडीए मार्केट दक्षिणपुरी में दो मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत भरभराकर गिर गई.

कई मजदूरों के फंसे होने का अंदेशा
हादसे की खबर मिलते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. निर्माणाधीन बिल्डिंग के 2 फ्लोर गिर गए. इस हादसे में कई मजदूरों के फंसे होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है. दिल्ली में रुक रुक कर हो रही बरसात के बीच साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में ये दुखद हादसा पेश आया. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 4:24 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे के बारे में सूचना दी गई थी. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

राहत और बचाव का काम जारी
निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे पांच से सात मजदूरों को निकाला जा चुका है. घायलों को मलबे से निकालने के बाद इलाज के लिए फौरी तौर पर नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मलबे में अभी और मजदूरों के दबे होने का अंदेशा है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की टीम और फारेंसिक विशेषज्ञ, डीडीएमए, फायर ब्रिगेड दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी राहत और बचाव के काम में जुटे हैं. दुर्घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड  की पांच गाड़ियां भी मौजूद हैं. हादसे के बाद चारों ओर हंगामा मचा हुआ है. 

Watch Live TV

Trending news