Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Voting Live: शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, बाकी राज्यों का जानें हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2255161

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Voting Live: शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, बाकी राज्यों का जानें हाल

Lok Sabha Chunav 5th phase Voting Live: आज सुबह 7 बजे लोकसभा चुनाव की पांचवे फेज की वोटिंग शुरू हो गई थी. यह वोटिंग आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों पर हो रही है.

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Voting Live: शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, बाकी राज्यों का जानें हाल
LIVE Blog

Lok Sabha Chunav 5th phase Voting Live: आज लोकसभा चुनाव की पांचवे फेज की वोटिंग हो रही है. आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य-39; एसटी-03; एससी-07) में 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के लिहाज से यह सबसे छोटा चरण है, जिसके लिए मतदान हो रहा है. 5वें चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होंगे उनमें झारखंड (3), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), बिहार (5), महाराष्ट्र (13), पश्चिम बंगाल (7), लद्दाख ( 1) और, जम्मू और कश्मीर (1) है.

20 May 2024
17:47 PM

Lok Sabha Chunav 2024 5th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 56.68% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग के मुताबिक 49 सीटों पर सोमवार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73.00 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 फीसदी वोटरों ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है.

वहीं,  लद्दाख में 67.15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है, इसके अलावा बिहार में 52.35 फीसदी, झारखंड में 61.90 फीसदी , यूपी में 55.80 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.21 फीसदी, ओडिशा में 60.55 फीसदी और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73.00 फीसदी वोटरों ने मतदान किया.

15:42 PM

Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, जानें यूपी-बिहार का हाल

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेज में 49 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच, चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर जानकारी दी है. आयोग ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक करीब 47.53 फीसदी मतदान हुआ हुआ है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक  62.72 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 38.77 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं,  यूपी की 14 सीटों पर 3 बजे तक 47.55 फीसदी वोटिंह हो चुकी है. जबकि बिहार की पांत सीटों पर 45.33 फीसदी मतदान हुआ है.

 

15:33 PM

Lok Sabha Chunav 2024: सपा का आरोप, कुंडा में पोलिंग अफसर डाल रहे वोट
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कौशांबी लोकसभा की कुंडा विधानसभा में पोलिंग अफसर मतदाताओं के वोट खुद डाल दे रहे हैं.  उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए कहा, "चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

13:04 PM

अपना वोट डालने के बाद, अभिनेता सुरेश ओबेरॉय कहते हैं, "...मुझे नहीं लगता कि गर्मी की स्थिति के कारण मुंबईकर वोट डालने के लिए बाहर नहीं आएंगे. लोग निश्चित रूप से बाहर आएंगे और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि वे वोट डालने के लिए बाहर आएं।" बाहर आओ..."

 

12:24 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है जहां 11 बजे तक सिर्फ 15.93 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट किया. अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, 11 बजे तक लद्दाख में 27.87, उत्तर प्रदेश में 27.76, झारखंड में 26.18, जम्मू कश्मीर में 21.37, बिहार में 21.11 और ओडिशा में 21.07 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

12:10 PM

लॉकेट चटर्जी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कहा कि तृणमूल का बूथ एजेंट लोगों से रचना बनर्जी के लिए वोट मांगते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

 

11:46 AM

राजीव लक्ष्मण कहते हैं, "लोग कहते हैं कि मतदान हमारा अधिकार है. मैं कहता हूं कि मतदान हमारी ज़िम्मेदारी और विशेषाधिकार है. वोट हमारी आवाज़ है...अगर हम मतदान नहीं करते हैं, तो हम देशभक्त कैसे हो सकते हैं?"

11:22 AM

वोट डालने के बाद रणदीप हुड्डा ने कहा,"लोकतंत्र में, मतदान के माध्यम से आपको अपना और अपने देश का भविष्य तय करने का अधिकार है. आपको मतदान अवश्य करना चाहिए...लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और मतदान करें."

 

 

11:02 AM

#LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद गायक कैलाश खेर कहते हैं, "...मैं कहना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है और आप (लोग) इसके लिए जिम्मेदार हैं. मैं चाहता हूं कि आप राष्ट्रहित में काम करते रहें."

 

10:38 AM

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

10:37 AM

एक्टर परेश रावल ने वोट डालते हुए कहा, "अग आप वोट देंगे तो कह सकेंगे कि सरकार यह नहीं करती है, वो नहीं करती है... यदि आप आज वोट नहीं देंगे, तो आप जिम्मेदार होंगे, सरकार नहीं."

10:08 AM

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

10:07 AM

बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह कहते हैं, ''महिला मतदाताओं को रोका जा रहा है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. बोनी नाम का यह आदमी है जो लोगों को डरा रहा है और उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. वोट देने से रोका जा रहा है, मैंने इसकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग से की है।”

 

09:40 AM

Lok Sabha Elections 2024: 9 बजे तक वोटिंग टर्नआउट

बिहार 8.86%
जम्मू और कश्मीर 7.63%
झारखंड 11.68%
लद्दाख 10.51%
महाराष्ट्र 6.33%
ओडिशा 6.87%
पश्चिम बंगाल 15.35%

 

09:14 AM

दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे ने #LokSabhaElections2024 के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.वह कहती हैं, "मैंने सही उम्मीदवार को वोट दिया है. मैंने होम वोटिंग का विकल्प नहीं चुना और यहां वोट दिया ताकि लोग प्रेरित हों और बाहर आएं और वोट करें..."

 

09:06 AM

अपना वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे विकसित भारत के संकल्प के लिए आएं. हम अमेठी और रायबरेली सहित राज्य की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं..."

08:52 AM

केएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि लोग अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगे. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत लोगों की आवाज़, लोगों के वोट हैं. मैं बारामूला के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें... मैंने हमेशा कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और हालात सामान्य हैं, ऐसे दावे करना ठीक नहीं है. इससे हम पर्यटकों की जान खतरे में डाल रहे हैं. अगर पर्यटकों को सुरक्षा नहीं दी जा सकती तो हमें ऐसे दावे करने से बचना चाहिए."

08:24 AM

#LokSabhaElections2024 के लिए अभिनेता राजकुमार राव ने वोट डाला. एक मतदान केंद्र पर वह अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.

 

08:16 AM

एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान कहते हैं, "मेरे पिता 1977 से हाजीपुर से प्रतिनिधि रहे थे. मुझे उम्मीद है कि हाजीपुर के लोगों से मुझे भी वही प्यार मिलेगा जो मेरे पिता को मिला था. मेरे पिता का नाम हाजीपुर में पर्यायवाची है, मैं हाजीपुर के विकास के लिए काम करना सुनिश्चित करूंगा..."

 

 

08:01 AM

अपने बेटे और कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह के बारे में बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह कहते हैं, "उनकी उम्मीदवारी से हर कोई खुश है. करण भूषण सिंह गोंडा के युवाओं से जुड़े हुए हैं. वह एक नेशनल खिलाड़ी हैं इसलिए उसे अन्य चीज़ों की तरह ही खेलों में भी रुचि है..."

 

07:48 AM

लॉकेट चटर्जी ने कही ये बात

हुगली से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी का कहना है, ''सबकुछ ठीक चल रहा है...दो-तीन जगहों पर धमकियां मिली हैं...कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं लेकिन उन पर काम चल रहा है...मैं यहां धनियाखाली में हूं और स्थिति अच्छी है...भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान हो रहा है. हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगा.'' टीएमसी ने यहां रचना बनर्जी को और सीपीआई (एम) ने मनदीप घोष को मैदान में उतारा है.

 

07:33 AM

Lok Sabha Phase 5 Elections: पांचवें चरण में प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस के राहुल गांधी, भाजपा नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्ज्वल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान हैं. इनके अलावा जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, और राष्ट्रीय जनता दल नेता रोहिणी आचार्य मैदान में हैं.

 

07:24 AM

Mumbai Elections 2024: बिजनेसमैन अनिल अंबानी मुंबई के कोलाबा में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.

07:21 AM

बीएसपी चीफ मायावति ने कहा, "मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं. चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, सभी दल कहते हैं कि वे सरकार बना रहे हैं." लेकिन परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा..."

Trending news