क्या देखा आपने भोजपुरी की Raaz फिल्म का ट्रेलर, सुहागरात मनाने को तरसे Arvind Akela, पहली पत्नी की आत्मा ने डाला डेरा!
Advertisement
trendingNow11651295

क्या देखा आपने भोजपुरी की Raaz फिल्म का ट्रेलर, सुहागरात मनाने को तरसे Arvind Akela, पहली पत्नी की आत्मा ने डाला डेरा!

Bhojpuri Movie Raaz: बॉलीवुड की राज तो आपने देखी ही है लेकिन अब रिलीज होने जा रही है भोजपुरी की राज फिल्म जिसमें हीरो होंगे अरविंद अकेला कल्लू जिनकी सुहागरात में अड़चन डालेगी एक आत्मा.  

 

क्या देखा आपने भोजपुरी की Raaz फिल्म का ट्रेलर, सुहागरात मनाने को तरसे Arvind Akela, पहली पत्नी की आत्मा ने डाला डेरा!

Arvind Akela Kallu Movie Raaz: आपने हिंदी फिल्म राज तो कई बार देखी ही होगी. जी हां...वहीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डीनो मोरिया (Dino Morea) वाली जिसमें एक आत्मा बिपाशा और डीनो की शादीशुदा जिंदगी को तबाह करने की पूरी कोशिश करती है. कुछ ऐसी ही मिलती जुलती कहानी पर अब भोजपुरी में भी फिल्म बनाई गई है जिसका टाइटल भी राज ही रखा गया है. बस फर्क ये है कि इस बार आत्मा ने ठान ली है कि वो अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को सुहागरात नहीं मनाने देगी. 

सुहागरात मनाने को तरसे एक्टर
भोजपुरी फिल्म राज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो काफी मजेदार है. कॉमेडी के अंदाज में हॉरर जबरदस्त है जिसे देख आप गुदगुदाएंगे भी और डरेंगे भी. कहानी है फिल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की जिनकी नई-नई शादी हुई है लेकिन वो सुहागरात नहीं मना पा रहे हैं. इसकी वजह है उनकी पहली पत्नी की आत्मा जो अब अपने बच्चों के हक की खातिर लौटी है और अरविंद को परेशान कर रही है. वहीं काली साड़ी और लाल चमकती आंखों वाली भूतनी के सामने अरविंद भी खूब गिड़गिड़ा रहे हैं और फिर फिल्म की कहानी ऐसा मोड़ लेती है जो आपकी आंखें नम कर देंगी. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.  

आत्मा के रोल मैं हैं पूजा गांगुली जिनकी जोड़ी अरविंद अकेला के साथ खूब जम रही है. फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं तभी तो 5 दिन में इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ ही सालों में अरविंद अकेला ने अपनी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है. लिहाजा फिल्म के ट्रेलर में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी सिनेमा आज अपनी अलग पहचान पहले ही बना चुका है. लिहाजा इस फिल्म की रिलीज का इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.     

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 

Trending news