Advertisement
23

क्रिकेट

alt
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 166 रन के टारगेट को 58 गेंदों में ही हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी में लखनऊ के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए. केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस हार के बाद राहुल सदमे में चले गए. इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखी थी: राहुल राहुल से मैच के बाद जब इस हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शब्द ही नहीं हैं. उनकी टीम अगर 240 रन भी बनाती तो हार जाती. राहुल मैच के बाद बुरी तरह टूटे हुए नजर आए. वह कुछ भी बोल भी नहीं पा रहे थे. उन्होंने कहा, ''मेरे पास शब्द नहीं है. हमने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखी थी, लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी है. ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में मिल गया हो. उनके कौशल को सलाम.'' ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने किया कमाल, विराट-रोहित के क्लब में हुए शामिल राहुल ने की अभिषेक और हेड की तारीफ राहुल ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की भी तारीफ की. राहुल ने कहा, ''उन्होंने अपने सिक्स हिटिंग क्षमता पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पहली ही गेंद से पीछे पड़ गए थे.'' ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 296.67 का रहा. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 75 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक ने 267.86 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. ये भी पढ़ें: ​संजू सैमसन का कमाल, तोड़ दिया महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड टॉस को लेकर राहुल ने क्या कहा? राहुल से जब टॉस जीतने के बाद बैटिंग के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''एक बार जब आप मैच हार जाते हैं तो आपके फैसलों पर सवाल उठते हैं. हम 40-50 रन कम रह गए. पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद हमारी पारी को रफ्तार नहीं मिल सकी. आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया, लेकिन अगर हम 240 रन भी बनाते तो ये दोनों उसका पीछा भी कर सकते थे.''

Trending news