Canara Bank Results: केनरा बैंक के मुनाफे ने बनाया र‍िकॉर्ड, खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर; न‍िवेशक भी खुश
Advertisement
trendingNow11793494

Canara Bank Results: केनरा बैंक के मुनाफे ने बनाया र‍िकॉर्ड, खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर; न‍िवेशक भी खुश

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज से होने वाली आमदनी से उसे मदद मिली. बेंगलुरु स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले की अवधि में 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

Canara Bank Results: केनरा बैंक के मुनाफे ने बनाया र‍िकॉर्ड, खबर सुनकर सरपट दौड़ा शेयर; न‍िवेशक भी खुश

Canara Bank Profit: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के अग्रणी केनरा बैंक का ने मुनाफे के मामले में र‍िकॉर्ड बनाया है. केनरा बैंक की तरफ से सोमवार को बताया गया क‍ि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत बढ़कर 3,535 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में गिरावट और ब्याज से होने वाली आमदनी से उसे मदद मिली. बेंगलुरु स्थित ऋणदाता ने एक साल पहले की अवधि में 2,022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 29,828 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,352 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 18,177 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,004 करोड़ रुपये हो गई. जून तिमाही के अंत में सकल एनपीए (NPA) घटकर 5.15 प्रतिशत रह गया, यह एक साल पहले 6.98 प्रतिशत था.

इसी तरह शुद्ध एनपीए 2.48 प्रतिशत से घटकर 1.57 प्रतिशत रह गया. इसके चलते फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,418 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,673 करोड़ रुपये था. जानकारों का मानना है क‍ि एनपीए में ग‍िरावट और मुनाफे में जबरदस्‍त तेजी से बैंक का शेयर चढ़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो न‍िवेशकों को सीधे तौर पर फायदा होगा.

केनरा बैंक का शेयर सोमवार सुबह 339.30 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 351.30 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. इस दौरान यह 334.10 रुपये के लो लेवल तक भी गया. दोपहर करीब 2 बजे शेयर 344.50 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था.

Trending news